पतजंलि जमीन मामले में सरकार को नोटिस. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

पतजंलि जमीन मामले में सरकार को नोटिस.


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को सरकार को योगगुरू बाबा रामदेव के पतजंलि योग पीठ को पट्टे पर दी गई जमीन पर यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया. राज्य सरकार ने 22 फरवरी को इस जमीन को वापस ले लिया था. न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और कुलदीप सिंह की खंडपीठ ने इसके साथ ही राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है. अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि जमीन के पट्टे का ध्यान रखते हुये ‘यथास्थिति’ बनाये रखी जरये. 

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधान सभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ हुयी वीरभद्र सिंह सरकार के मंत्रिमंडल ने 19 फरवरी को सोलन जिले के साधूपुल में 98 एकड़ जमीन का पट्टा रद्द कर दिया था. इसके बाद राजस्व अधिकारियों ने जमीन, उस पर बनी इमारतों और अन्य आधारभूत ढांचों पर कब्जा कर लिया था. 
    
पतजंलि योगपीठ ने मंत्रिमंडल के पट्टे को रद्द करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी और सरकार के कब्जा की गई जमीन पर वापस अधिकार दिलाने का अनुरोध किया है. सरकार का कहना है कि वर्ष 2010 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने कानूनी प्रावधानों की अवहेलना करते हुये पंतजलि योगपीठ को जमीन दी थी. सरकार ने इस परियोजना के पहले चरण का बुधवार को उद्घाटन करने की योजना में अड़ंगा लगा दिया था.  
    
सरकार के इस फैसले के खिलाफ पंतजलि योगपीठ ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि सरकार का फैसला गैरकानूनी और मनमाना है तथा इससे नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं: