नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 मार्च 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 मार्च )


अब लहलहायेगी दलहन की फसल
  • अब श्रमिक भी सीख रहे आधुनिक खेती के गुर 


क्षेत्र के हजारों एकड़ गन्ने के खेतों में दलहन की खेती कराकर किसानों को समृद्व बनाने के लिए अन्तरवर्ती  खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके तहत मूंग एवं उड़द की दाल के बीज किसानों को पचहतर प्रतीशत अनुदान पर दिया जा रहा है ताकि वे इसे गन्ने की खेती के साथ-साथ लगाकर अपने आय में वृद्वि कर सकें। न्यू स्वदेशी सुगर मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र के किसानों को उड़द एवं मूंग के बीज दिये गये है जिसके लिये उन्हें पच्चीस प्रतीशत राशि खर्च करनी पड़ी है। इससे जहां दलहन की खेती को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं किसान अन्तरवर्ती खेती भी सीखेंगे जिसके तहत वे गन्ने की फसल के साथ अन्य फसलों की खेती करना लाभदायक समझकर अपनाने लगेंगे। श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा बनबैरिया, चमुआ, पड़रिया, पडरौना सहित छह गांवों में 18 सौ श्रमिकों को गन्ने की उन्नत खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। दोहरी पंक्ति विधि से गन्ने की खेती करने के तौर-तरीकों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा एक गांव में तीन सौ मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में प्रत्येक मजदूरों को 150 रूपये दैनिक मजदूरी भी दी गयी। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत गन्ने की फसल को प्रोत्साहित करने के लिये अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। चीनी मिल द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र सहित अन्य चीजें भी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। क्षेत्र के किसानों को सीजन शुरू होने के पहले आधुनिक खेती के बारे में उनके गांव पहुंच कर जानकारी दी गयी। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों को आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी समय-समय पर दिलायी जाती रही है। किसानों को प्रशिक्षण के लिए सूबे के बाहर के कृषि अनुसंधान केन्द्रों तक भेजा गया है ताकि वे प्रशिक्षित होकर लौटकर खेती को नया आयाम देकर अपना एवं देश का भला कर सकें।

आरपीएफ निरीक्षक के निलम्बन को लेकर युवा जद यु ने पुतला जलाया

नरकटियागंज रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक आर.एन.राम और बिचैलियों की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरूद्ध युवा जद यु ने आरपीएफ इंस्पेक्टर का पुतला दहन मंगलवार को किया। युवा जद यु के नेताओं ने आरपीएफ निरीक्षक आरएन राम के निलम्बन और स्थानान्तरण की मांग की और नारे लगाये। आरपीएफ के निरीक्षक आरएन राम के विरूद्ध पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जदयु के नेता जावेद अख्तर ने किया, उनके साथ बबलू श्रीवास्तव, शकील अहमद, मुन्ना दूबे, सेराज अहमद, मन्नान अंसारी,  धर्मेन्द्र कुमार और कुमार गौरव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह बताना आवश्यक है कि हरदिया चैक निवासी महम्मद सेराज पिता म. खलील मियाँ, जो मांस विक्रेता है, से आरपीएफ इन्सपेक्टर आरएन राम, सिपाही देवलास राम, हवलदार राजेश राम व अन्य ने 5 मार्च 2013 को माँस खरीदा और रूपये मांगे जाने पर उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। इस संबंध में शिकारपुर थाना मंे आरपीएफ इन्सपेक्टर आरएन राम, हवलदार राजेश राम, सिपाही देवलास राम व अन्य के विरूद्ध दफा 323, 341, 504 और 34 के तहत काण्ड संख्या 67/13 दर्ज किया गया है। हालाकि शिकारपुर पुलिस ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे परिसर में अवैध कारोबार को प्रश्रय देने, असमाजिक तत्वो ंको कथित संरक्षण देने का काम रेलसुरक्षाबल द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेसुबल की लापरवाही के कारण रेलवे परिसर में अवैध कारोबारियों पर अंकुश नहीं लग सका है। बिचैलियों के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध वसूली करा कर रेलवे परिसर को संवेदनशील बनाने का काम किया जा रहा है। विगत दिनों अखबार की शिकायत पर सीआबी रेलवे की टीम ने नरकटियागंज का दौरा किया, उस दौरान उन्होंने अवैध वेण्डर, अवैध दूकानों का संचालन होते पाया। लेकिन एक करेला दूजे नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ होता नज़र आ रहा है। कार्रवाई दर कार्रवाई और सीआईबी की धरपकड़ के बावजूद आरपीएफ के विरूद्ध कोई कार्रवाई उपर से नहीं होनो रेलवे राजस्व की क्षति और रेलवे को संदिग्ध बनाने का काम बेखौफ रेसुब द्वारा कराया जा रहा हैै। सात मार्च 2013 को सीआईबी समस्तीपुर की टीम ने एएसआई आरपी मंडल और काॅन्सटेबल अनिल कुमार के नेतृत्व में नरकटियागंज मंे छापेमारी की और सात अवैध कारोबारियों को धर दबोचा, गिरफ्तार अवैध कारोबारियों ने लाईसेन्स की मांग की ताकि उन्हे कोई नहीं पकडे़ और उनके काम से रेलवे को अधिक राजस्व की अधिप्राप्ति हो सके। महम्मद सेराज ने बताया कि रेसुब के बिचैलिया मनीर मियाँ द्वारा उससे अवैध राशि की मांग की गयी थी, जिसे उसने देने से इन्कार कर दिया था।

आखिर चम्पारण की दामिनी को दिल्ली पुलिस ने किया बरामद
  • वर्दी भी दागदार हुई, बिहार से दिल्ली भाया पंजाब,हर जगह हुई हवस शिकार


नरकटियागंज अनुमण्डल की नाबालिग दामिनी के दाग को आखिर कौन धोएगा। नरकटियागंज अनुमण्डल के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली पंचायत के खजुरिया बरवा गाँव से 4 माह पूर्व नाटकीय ढंग से अपहृत किशोरी 15 वर्षीया मान्यता (काल्पनिक नाम) को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 17 के विनय मिश्र के घर से बरामद कर लिया और उसके (मान्यता के) बयान पर विनय मिश्र, पत्नी अनु मिश्रा और भाभी पूजा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि शिकारपुर पुलिस अंचल के सहोदरा गौनाहा थाना अन्तर्गत मसही गाँव निवासी प्रेम साह की 15 वर्षीया पुत्री खजुरिया बरवा अपने बुआ(फुआ) के घर शादी में शामिल होने गयी थी। जहाँ 21 नवम्बर 2012 को उसे शौच के लिए घर से निकलने के बाद, कोहासे का फायदा उठाकर दिनेश पासवान अपने सहयोगियों के साथ अपहरण कर अपने घर दो दिनो तक रखा। जिसके संबंध में इस क्षेत्र के किसी थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस के साथ पहुंची मान्यता ने पत्रकारों को बताया कि दिनेश और उसके घर को उसने पहचान लिया और यह भी बताया कि एक अन्य नाबालिग लड़का के सहयोग से उसे नकाब(बुर्का) पहनाकर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर पैदल लाया गया और एक नेपाली की तरह दिखने वाली मोटी महिला के हाथों सौदा किया गया। बकौल मान्यता उसे दस लाख की मांग की गयी तो उस महिला का कहना था कि इसको सउदी भेजना है इसके जैसे और अधिक सुन्दर लड़की को लेकर आओ तो ज्यादा रूपये मिलेंगे। जननायक ट्रेन से जाने के दौरान रेलवे स्टेशन पर जब मान्यता ने शोर शराबा किया तो महिला और दिनेश ने अपना रिश्तेदार बताया और कहा कि इसकी दिमागी हालत ठिक नहीं है, उसे इलाज के लिए दिल्ली लेकर जा रहे हैं। रास्ते में ट्रेन से जब वह पानी पीने के बहाने उतरी तो उसकी गाड़ी खुल गयी, उसे पता चला कि वह लुधियाना में है। लुधियाना में जब वह एक पुलिसकर्मी से मिल अपनी आपबीती सुनाई तो वहाँ उक्त पुलिस वर्दीधारी ने भी उसे नहीं बख्शा, उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस बावत एक महिला पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी जब मान्यता ने दी तो उसने टिकट कटाकर एक गाड़ी में बिठा दिया, इस प्रकार मान्यता दिल्ली पहुँच गयी। वहाँ भी उसके किस्मत ने उसके साथ किया खिलवाड़, उसने वहाँ आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे स्वयं को समस्तीपुर बिहार का निवासी बताने वाले विनय मिश्र और उसकी कथित पत्नी अनु मिश्रा ने बचाया और अपने रोहिणी स्थित आवास पर लेकर गये और विनय ने उसके साथ नाजायज संबंध बनाया। बाद में मिश्रा दम्पत्ति ने उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया। अनु मिश्रा की भौजाई पुजा मिश्रा के घर कई लोगो ने पहुँकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। पड़ोसियों द्वारा दिल्ली पुलिस को मान्यता के सम्बन्ध में सूचना दिये जाने की खबर पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उक्त पीडि़ता मान्यता को उसे मिश्रा दम्पत्ति की चंगुल से मुक्त करा लिया। दिल्ली पुलिस के एस आइ्र्र धर्मपाल, काॅंस्टेबल मजीद खाँ और हेड काँसटेबल लक्ष्मी सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट गाड़ी से नरकटियागंज रविवार की सुबह पहुँचे। शिकारपुर पुलिस के सहयोग से खजुरिया बरवा गाँव पहुंचे जहाँ काफी भीड़ के अन्दर दिनेश पासवान को पहचान लिया और उस घर की पहचान भी कर ली, जहाँ उसे अपहरण कर रखा गया था। दिल्ली पुलिस ने दिनेश पासवान 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। बताते है कि गिरफ्तार युवक शिकारपुर पुलिस के चैकीदार शिव पासवान का पुत्र है। दिनेश ने पुलिस को  बताया कि उसने नरकटियागंज में उक्त लड़की को ट्रेन तक पहुँचाया था। उधर लड़की के पिता प्रेम साह ने बताया कि वह मजदूरी करता है और बाहर मजदूरी करता है। अपहरण या लापता की खबर पर वह काफी खोजबीन किया, लेकिन पुलिसिया पचड़ा और लफड़ा के कारण थाना में मामला दर्ज नहीं करा सका। उसने पे्रम साह ने बताया कि जब दिल्ली पुलिस ने मान्यता से पूछ-ताछ के उपरान्त उससे सम्पर्क किया तो वे दिल्ली गये। दिल्ली पुलिस के प्रति उसने आभार व्यक्त किया और कहा कि कानून अभी जिन्दा है। मान्यता के अपहरण के बाद के हालात पर गौर किया जाए जो स्पष्ट नजर आता है कि मामले में दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। हालाकि खजुरिया बरवा से दिल्ली पुलिस द्वारा दिनेश की गिरफ्तारी और शिकारपुर पुलिस की खामोशी काफी रहस्यमय है, कि दिनेश पासवान के साथ स्टेशन तक जाने वाला वह शख्स कौन था। दिल्ली पुलिस से जब हमने इस बावत जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है और इसके खुलासे से मामले की जाँच प्रभावित हो सकती है। इसलिए कृपया आप सभी हमें सहयोग करें ताकि हम वास्तविक अपराधियों व उनके रैकेट संचालकों तक पहुँच सके। दिल्ली पुलिस के साथ खजुरिया बरवा जाने वाले शिकारपुर पुलिस के आरएस दास थे, जिसके संबंध में उन्होंने बताया कि मामला दिल्ली पुलिस का है, उन्होंने जो सहयोग माँंगा हमने दिया। सोमवार की देर शाम दिल्ली पुलिस  अन्ततोगत्वा दिनेश को ले जाने में सक्षम हो पायी, उन्हे सप्तक्रान्ति से जाना था, लेकिन न जान किन परिस्थितियों में वह दूसरी गाड़ी से जा सके यह भी एक सवाल है।




(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: