शांतिपूर्ण परीक्षा प्रारंभ, एक की तबियत अचानक बिगड़ी
स्थानीय शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा प्रारम्भ हुई। टीपी वर्मा काॅलेज, मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय, लोटस पब्लिक स्कूल शिवगंज और उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर क्रमशः906 छात्राओं में 888 उपस्थित रही, 734 में 731, 465 मंे 465 कुल शतप्रतिशत उपस्थिति रही और हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 1047 कुल 1039 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर बागड़ कुँवर उच्च विद्यालय लौरिया से आई रिंकी कुमारी क्रमांक 117 की स्वास्थ्य एकाएक खराब हो गया। जिसे केन्द्राधीक्षक नृपेन्द्र तिवारी की निगरानी में सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डाॅ.सपना सरखेल ने देखा और प्राथमिक चिकित्सा किया, उसे अलग व्यवस्थित कर परीक्षा दिलाया गया।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें