छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 मार्च 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च)


मकानों के छप्पर उड़े, तबाह हुई फसलें 

  • -भयंकर ओलावृष्टि से पषु-पक्षियों की मौत, कई ग्रामीण घायल   
  • -नेवली, नापानेरा, बरखेड़ी सहित कई गांवों में पूरी तरह नष्ट, हरओर पसरा तबाही का मंजर 


ब्यावरा ब्यूरों। प्रकृति की मार ने इस बार किसानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। आज देरषाम हुई ओलावृष्टि कई गांवों की फसलों को बरबाद कर दिया है। मकानों के छप्पर उड़ गई, तो रबी फसलें बरबाद हो गई है और कई पषु-पक्षियों की मौत होने की खबर है। वहीं ग्राम नेवली में खेतों में काम कर रहे कई ग्रामीणों के घायल होने के समाचार है। नेवली, नापानेरा, बरखेड़ी, नेवज सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं, चना, धनिया की फसल को ओलावृष्टि से भयंकर नुकसान पहुंचा है। स्थिति यह है कि 80-90 प्रतिषत नुकसान बताया जा रहा है। ब्यावरा के आस-पास के गांवों में भी ओलावृष्टि ने तबाही का मंजर पसरा दिया है। खेतों में फसलें नष्ट हो गई है। ग्राम नेवली के भगवान सिंह मीणा, रामजीवन, कमलेष मीणा, रामगोपाल मीणा आदि ने बताया कि उनके जीवन में पहली बार इस तरह की ओलावृष्टि देखी हैं, जो हरओर कहर बनकर टूटी है। वहीं ग्राम नापानेरा निवासी जगदीष प्रसाद सुमन, सुरेष मेरोठा, बरखेड़ी के कमलसिंह सौंधिया सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रकृति का यह खोफनाक चेहरा पहली बार देखने को मिल रहा है। कई बुजुर्गाें ने बताया कि उनकी पूरी जिंदगी निकल गई है, लेकिन इस बार जैसी ओलावृष्टि आज देखने को मिली है। मकानों के छप्पर उड़ जाने से कई ग्रामीणों का रहना दुसबार हो गया है। ब्यावरा नगर में भी देरषाम को हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी हानि पहुंची है। अन्य गांवों में भी ओलावृष्टि से भारी तबाही होने के समाचार मिले हैं। किसानों को रोने वाले नहीं मिल रहे हैं। वहीं गिंदोरमीणा सरपंच रामहेत मीणा ने बताया कि उनके गांव में ओले एवं अतिबारिष ने खासकर गेहूं की फसल को बरबाद कर दिया है। ग्राम ढकोरा, खांकरा, बाजपुरा, कांसोरकलां, खानपुरा, निवानिया सहित अन्य गांवों में ओले की बारिष से भारी तबाही होने की खबर मिली है। ग्राम मोई, अरन्या में भी ओले की मार किसानों को झेलनी पड़ी है। समाचार लिखे जाने तक बारिष का दौर जारी था।


मध्य प्रदेष के पत्रकारों के हितों में अनेक निर्णय हुये पारित -सरकार को ज्ञापन भेजा 

नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेष के पत्रकारों की समस्याओं को उठाते हुये गणेष ष्षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने मध्य प्रदेष के मुख्य मंत्री एवं जन सम्पर्क मंत्री को ज्ञापन भेजते हुये पत्रकारों की समस्याओं को तीन माह में हल करने की माॅग की गई है । प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की समस्याओं पर विचार हुआ तथा अनेक सुझाव आये जिनको अमल में लाने की पहल की गई । बैठक में नगर के नगर के एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया । युवा पत्रकार श्री तारिक खान के पिता श्री षौक साहब के अचानक अस्वस्थ्य होने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई तथा  संपादक श्री सुरेन्द्र अग्रवाल की भाभी श्रीमती उर्मिला अग्रवाल के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण भी किया गया । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की एक आवष्यक बैठक अध्यक्ष संतोष गंगेले की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय हरिहर भवन सुमि़त्रा निवास तहसील कार्यालय के पास नौगाॅव जिला छतरपुर मध्य प्रदेष में हुई । बैठक में अध्यक्ष ने मध्य प्रदेष के पत्रकारों की समस्याओं को उठाते हुये प्रदेष सरकार को लिखा है कि मध्य प्रदेष की जो बेबसाईट एमपी इनफोरमेषन की दी गई हैं उसमें मध्य प्रदेष के समस्त जिला के जन सम्पर्क अधिकारियों के विभागीय एवं आवासीय दूर भाषों की जानकारियाॅ गलत है जिला के कोर्ड नम्बर भी गलत दर्ज है, जन सम्पर्क अधिकारियों के मोबाईल नम्बर एवं विभागीय आई डी ई-मेल दर्ज नही है अधूरी जानकारिया दर्ज है । इसी प्रकार मध्य प्रदेष के जिस जिला से जो समाचार पत्र या पौर्टल प्रकाषित, प्रसारित हो रहे है, जो पत्रकार अधिमान्य है उनकी जानकारी नही है, इसलिए जन सम्पर्क विभाग की जानकारी के साथ मध्य प्रदेष के समस्त जिलों के संपादक, व्यूरोचीफ, पत्रकारों, अधिमान्य पत्रकारों की जानकारी बेब पर डाली जावे ।    प्रेस क्लब ने सरकार से अपनी यह माॅग दोहराई कि प्रदेष के समस्त जिला मुख्यालय पर जन सम्पर्क विभाग की ओर से एक कार्यालय इस प्रकार का लगभग 1800 वर्गफुट का बनाया जावे जिसमें जन सम्पर्क विभाग , पुस्तकालय बाचनालय, सभा कक्ष, पत्रकारों की बैठके, पत्रकार वार्ता, पत्रकारों को सम्मेलन आदि करने केलिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भवन हो जिससे जिला भर के पत्रकारों को एक ही स्थान पर बैठन एवं अपनी समस्याओं को निपटाने केलिए निर्धारित स्थान हो । मध्य प्रदेष के समस्त पत्रकारों जिनका पंजीयन जन सम्पर्क कार्यालय में हो , सरकार अपनी ओर से दो दो लाख रू0 का सालाना बीमा करें, पत्रकारों को अधिमान्य पत्रकारों की तरह समस्त सुविधाये सभी पत्रकारों को दी जावे, मध्य प्रदेष के ऐसे पत्रकारों को सरकार दस लाख रू0 तक काी ऋण सुविधाये दे जिनकी बार्षिक आय एक लाख से कम है जिससे पत्रकारों के परिवारों का संचालन हो सकें तथा पत्रकारिता के साथ साथ वह अपना कोई निजी व्यवसाय स्थापित कर सकें ।  मध्य प्रदेष सरकार अपनी ओर से ऐसी व्यवस्था बनाये कि समस्त पत्रकारों के पहचान पत्र संबंधित जन सम्पर्क विभाग से अलग से जारी हो जो 31 दिसम्बर तक मान्य हो , जन सम्र्पक विभाग के पहचान पत्र धारण करने बाले पत्रकारों को समाचार संकल्न करने करने में सुविधाये होगी साथ ही बाहन में आने जाने में सुविधाये मिल सके । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने मध्य प्रदेष सरकार से यह माॅग भी दोहराते हुये माॅग की है कि, तहसील स्तर के प्रषासनिक अधिकारियों को आदेष दिया जावे कि वह कम से कम तीन माह में तहसील स्तरीय पत्रकारों की बैठक आमंत्रित करें तथा प्रषासनिक कार्यावाही से अवगत कराये तथा पत्रकारों की समस्याओं को सुने उन्हे अपने स्तर से हल कराये ।  जन सम्पर्क विभाग जन पद स्तर पर प्रत्येक तीन माह में पत्रकारों की कार्यषाला आवष्यक करायें जिससे पत्रकारिता को एक मिषन के रूपमें मानव सेवा के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर बल दिया जावे । प्रेस क्लब ने यह भी माॅग रखी जो पत्रकार अपराधिक प्रबृति के हो या जो समाज विरोधी कार्य करते हो उनकी जानकारी जिला प्रषासन के माध्यम से जन सम्पर्क विभाग में दर्ज कराई जावे उनका नाम सूची से अलग किया जा सके ।  



              



कोई टिप्पणी नहीं: