बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बोलेरो की मोटरसाइकिल से भिड़त के बाद बोलेरो के पलट जाने की घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पटना-औरंगाबाद मार्ग पर कुरकुरी पुल के समीप महाबलीपुर की ओर से आने वाली एक बोलेरो सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई, जिससे बोलेरो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दो लोगों को कुचलते हुए बोलेरो पलट गई।
हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पालीगंज के पूर्व मंडल अध्यक्ष उदय सिंह और बोलेरो चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक पटना-औरंगाबाद मार्ग जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें