(सफलता की कहानी)
पशुपालन विभाग ने दिया बरसीम बीज: बढ़ गया दूध का उत्पादन
खंडवा (18 मार्च) - गणेश पिता श्री रामप्रसाद ग्राम निशानिया तहसील हरसूद द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा प्रदायित्त्त बरसीम बीज एवं खाद को स्वयं के कृषि भूमि पर बोया गया। बोने पश्चात् उक्त बीज से प्राप्त चारागाह की पशु चिकित्सकों के दिये निर्देश पर निश्चित समय अंतराल में 3 बार कटाई की गई। जिससे प्राप्त हरी बरसीम चारा को अपने दुधारू पशुओं को आहार के रूप में दी गई। पशु चिकित्सकों के सलाह अनुसार उन्हें वजन के अनुपात में लगभग 20 किलो प्रतिदिन दी गई। तत्पश्चात् हमारे दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन 5 लीटर प्रतिदिन से बढ़कर लगभग 7 से 8 लीटर प्रतिदिन हो गई। दूध की बिक्री से गणेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन
खंडवा (18 मार्च) - जिला रोजगार कार्यालय खंडवा द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आगामी 20 मार्च, 2013 को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत खालवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में मराल ओवरसीज निमरानी जिला खरगोन, जी फाॅर एस.सिक्योरिटीज साल्यूसन प्राईवेट लिमिटेड इंदौर, महिमा फ्योरस्पन कंपनी पीथमपुर, एस.बी.आई. लाईफ इंश्युरेंस कंपनी खंडवा जैसी प्रतिष्ठित कंपनीयों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न पदों के लिये चयन किया जायेगा। जो आवेदक मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक या आई.टी.आई. डिप्लोमा आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच में हो एवं निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हो, तो अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो आदि के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
संरक्षित खेती का निरीक्षण
खंडवा (18 मार्च) - कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा गत् दिवस उच्च उद्यानिकी प्रौद्योगिकी के अंतर्गत संरक्षित खेती में ड्रिप सिंचाई एवं प्लास्टिक मल्चिंग से उगाई जाने वाली फसलों का ग्राम दीपला, लछोराखुर्द एवं पिपलोदखास में सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर के साथ सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण कुमार पिथौड़े तथा उपसंचालक उद्यानिकी अनिल कुमार नागर भी मौजूद थे। सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री पिथौडे ने ग्राम दीपला की कृषक श्रीमती बसुबाई पति प्रहलाद सपकाले खेत में ड्रिप एवं मल्चिंग से पपीता एवं टमाटर की खेती का निरीक्षण किया। कृषक ने बताया कि 1.00 हैक्टैयर में पपीता से 3 लाख रूपये की आय हुई एवं लगभग 2 लाख रूपये की संभावना बताई।
ग्राम लछौराखुर्द में प्रमोद शुक्ला के खेत में 1.00 हैक्टैयर में ड्रिप द्वारा प्याज बीजोत्पादन फसल का निरीक्षण भी किया गया। हल्दी फसल का निरीक्षण एवं उसकी प्रोसेसिंग के बारे में कृषक द्वारा जानकारी ली।
ग्राम पिपलोद खास में कलेक्टर नीरज दुबे एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने नेट हाउस एवं पाॅली हाउस के क्लस्टर में निरीक्षण किया। श्रीमती हेमलता पति अनिल कुमार, श्रीमती मीनाबाई पति दिलीप कुमार एवं हरेराम लक्ष्मण के पाॅली हाउस एवं अनिल रघुनाथ, रमेश मांगीलाल के निर्मित नेट हाउस का निरीक्षण किया। कृषक अनिल कुमार मालवीय के खेत पर प्रचुर मात्रा में ड्रिप द्वारा तरबूज का उत्पादन देखकर जिले के दोनों प्रशासनिक प्रमुखों ने कृषक की पीठ ठोंकी।
स्लिम लाॅगिन से सभी प्रकार के देयक रिसीव करने हेतु प्रशिक्षण
खंडवा (18 मार्च) - जिला कोषालय अधिकारी अनिल भालेराव द्वारा जिले के समस्त डी.डी.ओ. को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व में सभी डी.डी.ओ. को कोषालय खंडवा द्वारा स्लिम लाॅगिन पासवर्ड प्रदाय किये गये थे। जिनके माध्यम से सभी डी.डी.ओ. अपने कार्यालय के वेतन देयक स्वान अथवा वी.पी.एन. कनेक्टिविटी द्वारा सी.एस.एफ.एम.एस. में रिसीव कर रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग संचालनालय कोष लेखा के निर्देशानुसार एक अप्रैल, 2013 से सभी प्रकार के देयक स्लिम लाॅगिन का प्रयोग करते हुये अपने-अपने कार्यालय में ही रिसीव किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देने के लिये एक प्रशिक्षण 21 मार्च, 2013 दिन गुरूवार को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष खंडवा में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में सभी डी.डी.ओ. एवं व्यय लेखापाल अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
शांति समिति की बैठक 20 मार्च को
खंडवा (18 मार्च) - होलिका दहन, धुलेंडी तथा रंगपंचमी का पर्व सद्भाव, शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाये जाने एवं शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये शहर शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे की अध्यक्षता में 20 मार्च, 2013 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें