छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एसडीओ के एक इंजीनियर ने एक सहयोगी महिला सब इंजीनियर की पिटाई कर दी। घायल महिला इंजीनियर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी इंजीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है। धनागर-भूपदेवपुर मार्ग के निर्माण कार्य के कागजात को रिसीव करने को लेकर पीडब्ल्यूडी की 32 वर्षीया महिला इंजीनियर निलाद्रि साहू और 36 वर्षीया सब इंजीनियर दुष्यंत डडसेना के बीच विवाद हो गया।
तीखी नोकझोंक के बाद निलाद्रि सहयोगी इंजीनियर की शिकायत करने के लिए विभाग के आला अधिकारी व एसडीओ बी.पी. अग्रवाल के घर गई। एसडीओ अग्रवाल ने पूछताछ करने को लेकर दुष्यंत को अपने घर बुलाया। वहां विभाग के दोनों इंजीनियर जब आमने-सामने हुए तो एक बार फिर विवाद शुरू हो गया।
इस बीच दुष्यंत ने महिला सहयोगी इंजीनियर की बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। एसडीओ व उनकी पत्नी ने बीच-बचाव किया, तब तक दुष्यंत निलाद्रि को घायल कर चुका था। महिला अधिकारी की सूचना पर उनका भाई एसडीओ के घर आया और घायल बहन को लेकर चक्रधर नगर थाने पहुंचा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें