सायना ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2013

सायना ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में.


बैडमिन्टन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वहीं भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप का विजय अभियान क्वार्टर फाइनल में थम गया. इसके साथ ही चार लाख डालर की इनामी राशि वाले सुपर सीरीज टूर्नामेंट में सायना एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई हैं. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी शिजियान वांग को तीन गेमों के रोमांचक मुकाबले में हराया.

विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी नेहवाल ने शुक्रवार देर रात को हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की छठीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शिजियान वांग पर कड़े संघर्ष के बाद 23-12, 19-21, 21-16 से जीत हासिल की. यह मैच इतना कांटे का था कि दोनों खिलाड़ियों को एक घंटे 14 मिनट तक मुकाबला करना पड़ा. सायना को इस मैच में मुश्किल प्रतिद्वंद्वी मिली थी, जिसके अनुरूप उन्होंने अपने खेल का स्तर ऊपर उठाया. 

सायना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लंबी रैलियां खेलकर अंक बटोरे. इस तरह शिजियान के खिलाफ खेले पांच मैच में सायना की यह चौथी जीत रही जबकि एक में उन्हें हार मिली. इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंग्लैंड में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी बराबरी कर ली. वह 2010 में यहां सेमीफाइनल दौर में तक पहुंची थीं.

पुरुष एकल में विश्व में नौवीं रैंकिंग के कश्यप अपने मजबूत चीनी प्रतिद्वंद्वी चेन लोंग के खिलाफ अपनी अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और क्वार्टर फाइनल मुकाबला 16-21, 10-21 से हार गया. भले ही वह सीधे गेमों में हारे गए लेकिन उन्होंने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी को 43 मिनट तक पसीना बहाने को मजबूर कर दिया. इस तरह चेन के खिलाफ पांच मैचों में यह उनकी चौथी हार रही, जबकि एक में उन्हें जीत मिली. 

कश्यप पहले गेम में ब्रेक के समय 11-10 की बढ़त पर थे लेकिन अनुभवी लोंग ने 14-14 के स्कोर पर बराबरी कर ली और फिर मुड़कर नहीं देखा. दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी और अधिक अक्रामक हो गया और उसने कश्यप को बिना कोई मौके दिए मैच अपने नाम किया. 

महिला एकल मुकाबले में 22वर्षीय सायना ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 7-3 की बढ़त बना ली और पहले गेम में ब्रेक के समय वह 11-10 से आगे थीं. इस के बाद दोनों के बीच कांटे का मुकाबला शुरू हो गया और स्कोर 16-16 तक पहुंच गया. लेकिन शिजियान जल्दी ही 19-16 से आगे हो गई लेकिन सायना उन्हें बायीं तरफ खिलाते हुए गलती करने को मजबूर किया. इससे सायना नेट पर दबदबा बनाते हुए 21-20 से आगे हो गई. इसके बाद एक बॉडी लाइन स्मैश और ड्रॉप शॉट ने उन्हें पहला गेम जिता दिया.

दूसरे गेम में शिजियान 6-1 से आगे हो गई लेकिन सायना ने उन्हें 8-8 के स्कोर पर पकड़ लिया. हालांकि चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बटोर कर ब्रेक के समय 11-8 की बढ़त ले ली. शिजियान ने अपने गेम में तेजी लाते हुए बढ़त को 13-9 पहुंचा दिया लेकिन सायना ने स्मैश, लंबी रैलियों और विपक्षी की गलतियों से 13-13 से बराबरी कर ली थी.

कोई टिप्पणी नहीं: