औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा पत्रकार की पिटाई की जर्नलिस्ट स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने की निंदा, मुख्यमंत्री व डीजीपी से पिडि़त पत्रकार उपेन्द्र की सरकारी खर्चें पर की ईलाज व मुआवजे किया मांग
पटना। औरंगाबाद के देव प्रखंड में बीती रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों द्वारा बस जलाने व एक युवक की हत्या करने के बाद संवाद संक्लन करने गये प्रभात खबर के पत्रकार उपेन्द्र चैरसीया की मोटरसाइकिल देर रात नक्सलियों द्वारा फुंके जाने व आज सुबह शुक्रवार को उक्त पत्रकार को उनके देव स्थित आवास से अपह्रण कर बूरी तरह से पिटाई किये जाने की धटना का जर्नलिस्ट स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने निंदा की है। साथ ही मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से धायल पत्रकार की सरकारी खर्चे पर इलाज कराने व मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पिडि़त पत्रकार को उचित मुआवजा व सुरक्षा देने की भी मांग किया है।
पत्रकार की पिटाई किये जाने की धटना की निंदा संगठन के संयोजक विद्या सागर, सह् संयोजक पटना विश्वविद्यालय के एमजेएमसी के छात्र फयाज अंसारी, पत्रकारिता के छात्र कुमार गौरव, मनीष कुमार, राहुल कुमार, विकाश कुमार, श्वेता कुमारी, जयप्रकाश ने किया है। संयोजक विद्या सागर ने कहा कि माओवादियों द्वारा इस तरह की धटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया जाना पुलिस प्रशासन की विफलता का परिणाम है। पुलिस की लापरवाही की वजह से पत्रकार उपेन्द्र की नक्सलियों कल गुरूवार की रात्रि में मोटरसाइकिल जला दिया और उसके बाद आज उनके घर अपह्ण कर उन्हें बूरी तरह जख्मी कर दिया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से जर्नलिस्ट प्रोटेक्सन एक्ट बनाने की भी मांग किया है। जख्मी पत्रकार का माओवादियों ने दोनों हाथ व पैर तोड दिया है। जख्मी पत्रकार को देखने रविवार को जर्नलिस्ट स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्र औरंगाबाद जाऐंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें