बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक विवाह समारोह में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रात में एकनिया गांव निवासी राजकुमार यादव के यहां एक विवाह समारोह के दौरान कुछ लोग खुशी में गोली चला रहे थे। इसी दौरान समारोह में शामिल गांव के ही प्रवीण कुमार को एक गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
मानसी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, जिसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें