सौंदर्य की बजाय स्वास्थ्य पर ध्यान दें:मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 17 मार्च 2013

सौंदर्य की बजाय स्वास्थ्य पर ध्यान दें:मोदी


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहा कि युवक-युवतियों को सौंदर्य की बजाय स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए. मोदी ने एक सम्मेलन में कहा कि परिवारों में कई बार लड़कियां दूध पीने से इंकार कर देती हैं क्योंकि उनकी धारणा है कि इससे वह मोटी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समझना चाहिए कि स्वाथ्य सौंदर्य से ज्यादा जरूरी है.

उन्होंने कहा कि कुपोषण केवल गरीबों की समस्या नहीं है बल्कि साधन सम्पन्न परिवारों में भी बच्चे स्वास्थ्यवर्धक आहार करने से कतराते हैं.
कुछ बनना नहीं, करना चाहता हैं

पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी के सवाल को फिर से टालते गए मोदी ने कहा कि वे कुछ बनना नहीं, कुछ करना चाहता हैं.शनिवार को मोदी ने कहा कि उनका मिशन अभी गुजरात है. वह दिल्ली आना चाहते थे कि ताकि गुजरात के सफल मॉडल को केंद्र मे दोहराया जा सके. उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा का कोई शख्स उन्हें दिल्ली आने से रोक रहा था तो उन्होंने कहा, 'मैं इस समय दिल्ली में बैठा हूं. अगर किसी ने मुझे रोका होता तो मैं यहां कैसे आता.'

मोदी ने कहा कि गुजरात में जो कुछ भी गरीबी है, उसके लिए बाहरी लोग जिम्मेदार हैं. उन्होने कहा, 'मेरे गुजरात के अंदर कई राज्यों से ट्रेनें आती हैं. देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में गरीब लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं. जनगणना में उनकी भी गिनती होती है. मेरे यहां बहुत बड़ी मात्रा में गरीबी हम इंपोर्ट करते हैं. हम कोशिश करते हैं है कि हम उनको गरीबी से बाहर लाएं.

कोई टिप्पणी नहीं: