बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि डीएमके के संप्रग सरकार से अलग हो जाने के बाद भी मध्यावधि चुनाव का खतरा नहीं है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने कहा, "लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे, क्योंकि कांग्रेस नीत संप्रग जुगाड़ करने में माहिर है।"
दिल्ली में आयोजित अपनी अधिकार रैली से लौटने के बाद नीतीश संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को भीतर और बाहर से मिल रहा समर्थन जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वे बिहार के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली गए थे और इसमें कोई राजनीति नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें