कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि सर्वदलीय समिति में सहमति हो जाने के बाद सरकार को चाहिए कि दुष्कर्म रोधी विधेयक को 22 मार्च से पहले संसद में पारित करा ले। यहां संसद भवन में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "सोमवार को सर्वदलीय बैठक में आमराय कायम हो जाने के बाद हमें संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र का मध्यावकाश शुरू होने से पहले ही विधेयक पारित करा लेना चाहिए।"
प्रणब मुखर्जी द्वारा तीन फरवरी को जारी अध्यादेश की जगह कानून का रूप लेने वाले इस विधेयक को चार अप्रैल से पहले पारित हो जाना चाहिए। 22 मार्च से संसद की कार्यवाही एक महीने के लिए स्थगित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें