खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)


(सफलता की कहानी) जननी सुरक्षा योजना से मिला सहारा 

खंडवा (01 अप्रैल) - जिले में पंधाना तहसील के कवड़ीखेड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुरा की निवासी संगीता पति शिवनारायण उम्र 21 वर्ष को गत् दिनों जिला चिकित्सालय खंडवा में प्रसव के लिये लाया गया। यह उनका पहला बच्चा है, जो कि सामान्य डिलेवरी से हुआ। संगीताबाई ने लड़की को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद शिशु को माँ का दूध पिलाया लड़की जन्म होने उनके सास-ससुर पति एवं परिवार के सभी सदस्य खुश हुये। संगीता बाई को भगवानपुरा की आशा कार्यकर्ता ताजबी जननी एक्सप्रेस वाहन से खंडवा लेकर आई थी। वाहन समय पर पहुँचा। उन्होंने गर्भावस्था के समय ए.एन.एम. उर्मिला शाह द्वारा बताई गई सभी आवश्यक जाँच समय-समय पर करावई एवं स्वास्थ्य संबंधी समझाईस भी दी संगीताबाई ने आयरन की 100 गोलियाँ भी समय-समय पर ली। ए.एन.एम. द्वारा तीन जाँच की गई। एक जाँच डाॅक्टर के द्वारा करवाई गई। सभी टीके भी समय पर लगवाये। आशा ताजबी द्वारा द्वारा नियमित रूप से गृह भेंटकर समझाईश दी गई। जिला चिकित्सालय में सभी सेवायें निःशुल्क मिली। किसी प्रकार के पैसे नहीं लगे। भोजन एवं अन्य आवश्यक दवाईयाँ जाँच सभी निःशुल्क है। चिकित्सालय स्टाॅफ का व्यवहार भी अच्छा मिला। प्रसव के पश्चात् तीन दिन के बाद घर जाने के पहले बच्चे का टीकाकरण भी हो गया।                                

पेयजल कठिनाईयों के निवारण हेतु कंट्रोल रूम गठित

खंडवा (01 अप्रैल) - कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र मंे होने वाली पेयजल कठिनाईयों के निवारण हेतु सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। खण्ड खंडवा में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0733-2223292 है। उक्त सूखा राहत प्रकोष्ठ के प्रभारी शिरीष मंुशी, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खंडवा रहेंगे। 
नियंत्रण कक्ष में दो शिफ्टों में कर्मचारी प्रथम रवि बंसोड़ प्रयोगशाला सहायक प्रातः 8 से दोपरह 3 बजे तक तथा के.एल.साल्वे प्रयोगशाला सहायक दोपहर 3 से रात्रि 9 बजे तक अपने नियत समय पर ड्यूटी देंगे तथा दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कर प्रकोष्ठ प्रभारी को समय-समय पर अवगत करायेंगे। प्रकोष्ठ प्रभारी शिकायत का निवारण समयसीमा में किये जाने हेतु संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, मैकेनिक को अवगत करायेंगे। 

आवेदक भी उपस्थित रहेंगे डी.एम.आॅनलाईन में

खंडवा (01 अप्रैल) - अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले ने बताया है कि प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के विशेष प्रकरण ई-मेल एवं दूरभाष द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित किये जायेंगे। इसकी जानकारी प्रत्येक सोमवार को अथवा मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कम्प्यूटर में फीड करने तथा मंगलवार को दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाली डी.एम.आॅनलाईन समीक्षा में संबंधित आवेदक को भी उपस्थित रहने हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। 

सायबर कैफे के गठित जाँच दल में दीपक वर्मा भी

खंडवा (01 अप्रैल) - अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित सभी सायबर कैफे की जाँच हेतु गठित दल में आंशिक संशोधन करते हुये दीपक वर्मा नेटवर्क इंजीनियर स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क, खंडवा को भी सम्मिलित किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं: