बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)


मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना में नेतन बाई को 52 हजार रु. की सहायता
  • कलेक्टर श्री बोरकर ने दिया सहायता राशि का चेक

मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत वारासिवनी तहसील के ग्राम बुदबुदा के नदीटोला की निवासी नेतनबाई को 52 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज 2 अप्रैल को नेतनबाई को 52 हजार रु. की राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री बोरकर ने नेतनबाई को 52 हजार रु. का चेक देने के साथ ही सलाह दी कि वह इस राशि को अपने बैंक खाते में जमा करा दे। जिससे आड़े वक्त में यह राशि उसके काम आ सके। 
नदीटोला की निवासी नेतनबाई के पति मुन्नीलाल सहारे की 20 मई 2012 को सब्जी के खेत में कीटनाशक दवा का छिंड़काव करते समय मृत्यु हो गई थी। जिस पर उसकी वारिस पत्नी नेतनबाई को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत 52 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत कृषि कार्यों के दौरान किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके वारिस को 52 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

हाईटेक जनसुनवाई में समस्यायें लेकर आने वाले लोगों की उमड़ने लगी भीड़
  • कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्यायें

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बालाघाट में अपना कार्यभार ग्रहण करते ही प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को हाईटेक बना दिया है। जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आवेदन का कम्प्यूटर में पंजीयन करने के साथ ही आवेदक को उसकी पावती दी जाती है और उसके आवेदन के निराकरण की समयसीमा भी कम्प्यूटर में दर्ज कर दी जाती है। इस हाईटेक जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्यायें लेकर आने वाले लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। कलेक्टर भी प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यान से सुनकर उसका निराकरण करने का प्रयास करते है। आज 2 अप्रैल को जनसुनवाई  में तिरोड़ी से एक महिला शकुन बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसके दादा के नाम की जमीन पर उसके पिता का नाम नहीं आया है। वारासिवनी के सुरेश चन्द्र शुक्ला शिकायत लेकर आये थे कि पटवारी एवं आर.आई. चार माह से उसकी जमीन का सीमांकन नहीं कर रहें है। उसके द्वारा पटवारी व आर.आई. को रुपये देने के बाद भी काम नहीं हो रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रखेर ने वारासिवनी के उक्त पटवारी एवं आर.आई. को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 
जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी शिकायत लेकर आया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में फील्ड के कर्मचारियों को नियम विरूध्द अटैच करके रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी अपने बच्चे की शादी के लिए शादी हाल नहीं मिलने के कारण शादी करवाने के लिए जिला चिकित्सालय के सामने के मैदान का उपयोग करने की अनुमति देने की गुहार लगाने आई थी। ग्राम डोंगरबोड़ी का हरिशंकर चौहान राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर आया था। 

6 वें वेतन का एरियर्स निकालने मांगी जा रही रिश्वत
जनसुनवाई में सेवानिवृत्त शिक्षक चमरूलाल पटले एवं जियालाल भोयर अपनी शिकायत लेकर आये थे कि उपकोषालय वारासिवनी के कर्मचारियों द्वारा उनका 6 वों वेतनमान का ऐरियर्स निकालने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत नहीं दिये जाने के कारण उनके बिल पास नहीं किये गये है। जबकि उनके बिल के साथ ही लगे अन्य तीन कर्मचारियों के बिल पास कर दिये गये है। बिरसोला संकुल के प्राचार्य द्वारा उपकोषालय में एक ही दिन पांच कर्मचारियों के 6 वें वेतन के एरियर्स के बिल उपकोषालय में लगाये गये थे। लेकिन चमरूलाल पटले एवं जियालाल भोयर के बिल पास नहीं किये गये। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने तत्काल जिला कोषालय अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि वे इन कर्मचारियों का एरियर्स दिलायें और बिल पास नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कार्यवाही करें। 

पंचायत समन्वयक को वेतन वृध्दि देने के निर्देश 
जनसुनवाई में खैरलांजी जनपद के पंचायत समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा अपनी शिकायत लेकर आये थे कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी वेतन वृध्दि जारी नहीं की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा है कि वे देवेन्द्र कुमार मिश्रा की वेतन वृध्दि जारी करें और उनकी विभागीय जांच भी संस्थित करें। 

बैंक नंही दे रहा है शिक्षा ऋण
जनसुनवाई में ग्राम भौरगढ़ की बालिका अनिता चकोले शिक्षा ऋण दिलाने की मांग ले कर आयी थी। ग्राम कुम्हली की बालिका बबिता चौरे शिकायत लेकर आयी थह कि भारतीय स्टेट बैंक में 4 माह पहले शिक्षा ऋण के लिए आवेदन देने के बाद भी उसके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि वे वे इन दोनों बालिकाओं को सात दिनों के भीतर शिक्षा ऋण दिलायें। सात दिनों के भीतर ऋण नहीं मिलने पर उन्होंने बालिकाओं को अपने मोबाईल नम्बर पर बात कर सूचना देने कहा है। 

बगैर पर्ची के मेडीकल स्टोर्स बेच रहे दवायें
जनसुनवाई में भटेरा चौकी के रघुनाथ डोंगरे शिकायत लेकर आये थे कि बालाघाट के मेडीकल स्टोर्स द्वारा डाक्टर की पर्ची के बगैर दवायें बेची जा रही है। उसका स्वयं का बेटा मेडीकल स्टोर्स से डाक्टर की पर्ची के बगैर नशीली दवायें लेकर ड्रग्स लेने का आदी बन चुका है। 

इंदिरा आवास दिलाने की मांग
ग्राम उकवा का विकलांग मजदूर चन्द्रकिशोर परते इंदिरा आवास योजना में मदद की गुहार लेकर आया था। उसका कहना था कि वह अपने बुढी मां के साथ रहता है और उसका मकान जर्जर हो गया है। इसी प्रकार ग्राम नवेगांव-तीन का इन्द्रकुमार बरसात में मकान गिर जाने के कारण आवास योजना का लाभ देने की मांग लेकर आया था। ग्राम कुकड़ा का रोशनलाल बघेल एवं ग्राम बटुवा का भादूसिंह शिकायत लेकर आये थे कि उनके खेत में कपिल धारा योजना का कुंआ अधूरा छोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन आवेदकों के आवेदन पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

उकवा स्कूल की प्राचार्य छात्राओं से रूपये मांगती है
जनसुनवाई में उकवा से आये एक व्यक्ति की शिकायत की कि उकवा कन्या स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रोजमेरी मघी द्वारा शाला के बाथरूम की छत बनाने के नाम पर छात्राओं से 20-20 रु. की राशि ली गई है। लेकिन अब तक बाथरूम की छत नहीं बनाई गई है। प्राचार्य श्रीमती मघी द्वारा शाला विकास के नाम पर छात्राओं से 100-100 रु. लिये गये है। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं की छात्रवृत्ति के आनलाईन फार्म भरने के लिए प्रत्येक छात्रा से 50-50 रु. की राशि ली गई है। शाला की छात्रा कुमारी शारदा नागोसे से टी.सी. के लिए 750 रु. की मांग की गई थी। छात्रा द्वारा इतने रूपये नहीं दिये जाने पर उसे टी.सी. नहीं दी गई , जिससे छात्रा को पालीटेक्निक कालेज में प्रवेश से वंचित होना पड़ा है। प्राचार्य द्वारा स्कूल की महिला स्वीपर को 300 की बजाय 200 रु. का ही भुगतान किया जाता है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस प्रकरण की जांच कर  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

मांझापुर में मजदूरों के साथ भेदभाव की शिकायत
जनसुनवाई में ग्राम मांझापुर के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वहां के सरपंच, सचिव एवं मेट द्वारा मनरेगा कार्यों में मजदूरों के साथ भेदभाव किया जाता है। मांझापुर टोला के मजदूरों को काम नहीं दिया जाता है। ग्राम देवगांव के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि मनरेगा का मजदूरी भुगतान करने वाला बी.सी. प्रत्येक मजदूर से 15 से 20 रु. का कमीशन मांगता है। ग्राम गुदमा के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि सरपंच द्वारा कपिल धारा योजना के अंतर्गत शिवकुमार एवं कालका प्रसाद के खेत में कूप निर्माण का कार्य मंजूर किया गया था। लेकिन कूप का निर्माण इनके खेतों में न करके अन्य व्यक्तियों के खेत में कूप का खनन कर दिया गया है। 

नाती को अनुकम्पा की मांग
जनसुनवाई में एक सेवानिवृत्त शिक्षक अपने नाती को स्वास्थ्य विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि उसका पुत्र स्वास्थ्य विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ था। उसकी मृत्यु हो चुकी है और बहू का भी निधन हो चुका है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके नाती को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस प्रकरण का परीक्षण कर अनुकम्पा नियुक्ति देने एवं पेंशन का प्रकरण तैयार करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: