खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)


धनगांव सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री द्वारा शोक व्यक्त

खंडवा (02 अप्रैल) - मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने खंडवा जिले में धनगांव के निकट सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्हांेने कलेक्टर नीरज दुबे से दूरभाष पर घटना की जानकारी ली और घायलों के समुचित उपचार के निर्देष दिये। इस दुर्घटना मंे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पांच गंभीर घायलों तथा अन्य सामान्य घायलों को निकट के सनावद अस्पताल में ले जाया गया, जहां से इंदौर रैफर किया गया है। दुर्घटना मंें मृतकों के परिवारों को तात्कालिक रूप से मुख्यमंत्री द्वारा 50-50 हजार रूपये, गंभीर घायलों को 25-25 हजार रूपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने भी इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज दुबे और पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और उपचार तथा परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित कराई। कलेक्टर के निर्देष पर एस.डी.एम. पंधाना महेन्द्र सिंह कवचे पूरे समय सनावद अस्पताल में उपस्थित रहे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई।


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: जिले में 6 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित

खंडवा (02 अप्रैल) - मध्यप्रदेश की सामाजिक सरोकारों वाली मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से खंडवा जिले में 6 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुये हैं। बेटी की शादी की चिंता से पिता के माथे पर चिंता की लकीरें कम हुई हैं। इस योजना के तहत् गरीब जरूरतमंद निराश्रित, निर्धन परिवार की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को कन्यादान योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय संयुक्त कलेक्टर सुरेश वर्मा ने बताया है कि जिले में योजना प्रारंभ से 31 जनवरी, 2013 तक विवाह योग्य 3028 कन्याओं का मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये गये हैं।

मध्यप्रदेश शासन के एक अन्य महत्वपूर्ण स्पर्श अभियान के अंतर्गत खंडवा जिले की 7 जनपद पंचायत एवं नगर निगम तथा नगर पंचायतों में माह अक्टूबर 2012 से नवम्बर 2012 तक कुल 320 विकलांग व्यक्तियों के परीक्षण किये गये। निःशुल्क पोलियो आॅपरेशन शिविर आयोजित कर कुल 67 निःशक्त व्यक्त्यिों के 93 सफल आॅपरेशन करेक्टिव सर्जरी के माध्यम से किये गये हैं। हितग्राहियों को उपकरण स्वरूप सर्जिकल जूते, जयपुर पैर, स्पीट तथा कैलिपर्स प्रदाय किये गये हैं।

जिला जल अभावग्रस्त घोषित

खंडवा (02 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने खंडवा जिले को 30 जून, 2013 तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। जिले में पेयजल एवं घरेलु प्रयोजनों हेतु जल समस्या को दृष्टिगत रखते हुये, जनता को जल का प्रदाय बनाये रखने एवं बढ़ाने के लिये या जल का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिये, जनता की आवश्यकता की पूर्ति करने हेतु तथा जल प्राप्त करने के लिये यह घोषणा की है। कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा जिले में नये प्रायवेट खनन होने वाले नलकूप, हैण्डपम्प पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि बिना सभ्यक अनुमति के कोई भी प्रायवेट ट्यूबवले या हैण्डपम्प का खनन नहीं किया जावेगा। जल स्त्रोंतों से कृषि हेतु सिंचाई, औद्योगिक कार्य हेतु उपयोग बिना अनुमति नहीं किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर दण्डित करने की कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंडवा को अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का पालन उनके संबंधित क्षेत्रों में सुनिश्चित करने हेतु अधिकृत किया गया है।                  

सीईओ ने किया जलकुँआ में हो रहे कार्यो का निरीक्षण

खंडवा (02 अप्रैल) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा गत् दिवस पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जलकुँआ का भ्रमण कर वहाँ हो रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीईओ श्री पिथौड़े द्वारा पंधाना में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना अंतर्गत बनने वाले पशु शेड़, मर्यादा अभियान अंतर्गत बन रहे शौचालयों एवं अन्य विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि पंधाना में एसजीएसवायएस योजना अंतर्गत 13 स्वसहायता समूहों का महासंघ गठित कर पशु पालन हेतु विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के अंतर्गत पशुओं हेतु शेड का निर्माण करवाया गया है। उक्त शेड में पशुआंे को बाधने हेतु खूंटो की व्यवस्था नहीं होने व शेड में टीन की फिटिंग सही नही होने के कारण जिला पंचायत सीईओ द्वारा संबंधित उपयंत्रि को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिये गये।

जलकुँआ में मार्यादा अभियान अंतर्गत बनाए जा रहे शौचालयों का निरीक्षण भी सीईओ श्री पिथौड़े द्वारा किया गया व शौचालय निर्माण से संतुष्टि जाहिर करते हुए एक माह में सम्पूर्ण शौचालयों का निर्माण करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव व उपयंत्रि को दिये गये। साथ ही कार्य स्थल पर उपस्थित मजदूरों से चर्चा कर मजदूरी भुगतान की जानकारी ली गई। पंचायत में ठोस अपशिष्ट के निपटान का उचित प्रबंधन करने के निर्देश भी सीईओ द्वारा दिये गये।

व्हीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सी.ई.ओ. एवं तहसीलदारों से पेंडिंग शिकायतों की ली जानकारी

खंडवा (02 अप्रैल) - आज कलेक्टर नीरज दुबे ने जनसुनवाई के दौरान व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों एवं तहसीलदारों से शिकायती पेंडिंग प्रकरणों के संबंध में जवाब-तलब किये। कलेक्टर ने खालवा जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. से पूछा कि अमरसिंह को मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है, इस मामले में क्या जाँच की आपने? सी.ई.ओ. की जवाब से अंसतुष्ट होकर कलेक्टर ने कहा आपने मामले की जाँच नहीं की। मन से जवाब दे रहे हैं। आपका यह तरीका ठीक नहीं है। मामले की जाँच कर रिर्पोट तुरन्त भेजें। पुनासा जनपद पंचायत सी.ई.ओ. से कलेक्टर ने पूछा हितग्राहियों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले की जाँच कर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खंडवा तहसीलदार श्रीमती उषासिंह से दो पेंडिंग विवादित जमीन के मामले में आयुक्त से जल्दी फाईल बुलवाकर जाँच करने के निर्देश दिये। कलेक्टर को ग्राम सराय के फारूख पिता शफी द्वारा शिकायत की गई कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सरपंच तथा बैंक कर्मी ने मेरे खाते में जमा इंदिरा आवास कुटीर की राशि निकाल ली। जिस पर उनके खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज किया जाये। इस पर कलेक्टर ने तत्काल पंधाना जनपद के सी.ई.ओ. को इस मामले में कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में ग्राम बादलीखेड़ा से आई महिलाओं ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पिपलौद से आये ग्रामीणों ने जमीन की नपती करने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। मूंदी से आई भागवतीबाई पति स्वर्गीय महेश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
निर्मलधाम से आई महिलाओ ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर कहा साहब हम विकलांग भी है। क्या हमें शासन की किसी योजना का लाभ मिल सकता है? कलेक्टर ने महिलाओं की समस्या को सुना और संयुक्त कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा पात्र व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले, संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: