बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 12वीं की एक छात्रा ने अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा गांव के निवासी प्रदीप सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी मगरदही घाट मुहल्ले में रहकर पढ़ाई करती थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने उसके कमरे से पंखे से लटका शव बरामद किया है।
समस्तीपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें