नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 अप्रैल)


आशिक की खोज में माशूक अपने बेटे के साथ पहुँची शिकारपुर थाना

नरकटियागंज, छतीसगढ़ की प्रमीला मरखान के कथित प्रेमी वकील करता रहा यौन शोषण, फिर कथित प्रेमी ने बेंच डाला राजेन्द्र के हाथों, राजेन्द्र ने फिर वकील को सौंप दिया और अन्ततोगत्वा छपरा की पुलिस ने बेतिया का टिकट कटा ट्रेन में बिठा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। बकौल प्रमीला मरखान वह चरकाई गाँव, जिला रायपुर छतीसगढ़  की रहने वाली है। वहाँ महामई राईस मिल में बतौर मजदूर काम करती थी, वहीं वकील नामक व्यक्ति जो बिहार के शिकारपुर थाना का निवासी है, मिस्त्री का काम करता था। वहीं लगभग सितम्बर 2012 में दोनो की आँखें चार हुई और प्रमीला ने अपने पति सुभाष सागर के साथ बेवफाई शुरू कर दी। प्रमीला पेट से हुई तो वकील को इसकी खबर मिली, उसके बाद उसने (वकील)करीब जनवरी 2013 में नरकटियागंज लाया और अपनी तथा कथित बहन के घर रखा, जिसका नाम व पता बताने में प्रमीला असमर्थ हैं। माह मार्च 2012 में प्रमीला को प्रताडि़त किया गया और नरकटियागंज से कथित प्रेमी वकील नाम के आदमी ने उसे (प्रमीला) छपरा ले गया और अपने किसी खास व्यक्ति के घर रखा। वहाँ वकील ने उसे भटकने के लिए छपरा में गुटखा लेकर आने के बहाने बनाकर छोडकर फरार हो गया।़ प्रमीला ने शिकारपुर थाना पर पत्रकारों को बताया कि वकील ने छपरा में प्रमीला के पास के नकद पाँच हजार रूपये और गहने ले लिया और गुटखा लाने के बहाने वहाँ उसे छोड़कर फरार हो गया। प्रमीला सीधे छपरा थाना पहुँची, जहाँ की पुलिस ने टिकट कटाकर उसे रेलगाड़ी में बैठा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पीडि़ता प्रमीला अपने तीन वर्षीय बेटे बादल को लेकर गुरूवार को शिकारपुर पुलिस थाना पहुँची। जहाँ अवर निरीक्षक राम स्वरूप दास ने मामले को गंभीरता से लिया और उसे साथ लेकर छापेमारी की धुमनगर, पंडई, जुड़ी मियाँ टोला समेत दर्जनों स्थानो पर वकील को ढँूढने के लिए छापेमारी की जाती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। स्वयं को आदिवासी बताने वाली उक्त महिला की मदद के लिए कोई महिला संगठन आगे आती नहीं दिख रही है। अब देखना है कि बिहार पुलिस किस हद तक प्रमीला को न्याय दिलाने में सफल होती हैं।

नरकटियागंज में रेलवे भिजीलेन्स का छापा, नतीजा सिफ़र

नरकटियागंज, स्थानीय रेलवे परिसर में अवैध कारोबारियों पर लगाम लगता नहीं दिख रहा हैं। अखबारों में खबर छपने के बाद कारोबारियों से आरपीएफ द्वारा पहले की अपेक्षा ज्यादा वसूली की जाती है कि मीडिया को मैनेज करना है। आज गुरूवार को पहुची विशेष शाखा (रेलवे गुप्तचर) की टीम के आने की खबर जैसे मिली, अवैध कारोबार करने वाले चलते बने और गुप्तचर शाखा की आई टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। वैसे टीम रेलवे परिसर में नहीं घूम सकी, अन्यथा नरकटियागंज रेलवे परिसर में दूकान लगाने वालों से रेलवे को प्रतिवर्ष लाखों की राजस्व वसूली की जा सकती है। फिलवक्त उक्त लाखों की रकम कालाधन के तौर पर आरपीएफ और अन्य अधिकारियों की जेब में जाती हैं।

माले का गिरफ्तारी मार्च

नरकटियागंज, शहर में भाकपा माले के सुनिल कुमार राव और नजरे आलम के नेतृत्व मंे शिक्षिका के साथ दुव्र्यवहार मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक जुलूस निकाली गयी। उल्लेखनीय है कि रूची कुमारी मिश्रा शिक्षिका है और उन्होंने समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति पर आरोप लगाया है जो रिश्ते में आरोप लगाने वाली शिक्षिका के कथित फूफा लगते है। उन्होने(आरोपी) बताया कि उक्त शिक्षिका बेटी के समान है और पारिवारिक लेन देन में उसपर काफी रूपये बकाया हैं। जहाँ तक भाकपा माले का सवाल है, उनके साथ किसान संघ और उनकी लड़ाई काफी पुरानी है। उन्हे मौका मिला है तो वे इसे उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।

नववर्ष विक्रमसंवत् 2070 के अवसर पर, निकली शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक व नप सभापति, आर्य समाज ने मनाया स्थापना दिवस

नरकटियागंज, आर्य समाज के 80 वें स्थापना दिवस के मौका पर, नरकटियागंज में आयोजित विश्व कल्याण महायज्ञ सह वेद कथा का आयोजन किया गया है। 10 अप्रील 2013 से 14 अप्रील 2013 तक चलने वाले उक्त महायज्ञ में विक्रम संवत् 2070 नववर्ष चैत्रप्रतिपदा की महŸाा पर चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर आर्य समाज नरकटियागंज ने एक शोभायात्रा निकाली जिसमें स्कूली बच्चों ने भ्रष्टाचार पर आकर्षक झाँकी निकाली। उक्त शोभायात्रा में स्थानीय विधायक सतीशचन्द्र दूबे, नगर परिषद के सभापति सुनिल कुमार आर्य समाज के मनोज कुमार, विन्देश्वरी शर्मा, अमरेश कुमार, महादेव प्रसाद, भरत प्रसाद, नागंेन्द्र प्रसाद, वशिष्ठ प्रसाद, शत्रुघ्न सिंह, मोहन सिंह, रविरंजन कुमार, सुमन कुमार, प्रेमशंकर प्रसाद, पुजारी प्रसाद आर्य व अन्य शामिल हुए। विधायक सतीश चन्द्र दूबे ने आम लागों को नववर्ष विक्रम संवत् 2070 की शुभकामनाएँ दी।

बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

नरकटियागंज, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासुदेव बैठा निराला ने प्रखण्डकर्मियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें जनहित के कार्यों में तेजी लाने, लम्बित पड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, जनता के सुख-दुख को सुनकर उसके निपटारा के दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिशा। उन्होने प्रखण्ड कर्मियों को यह भी निर्देश दिया कि जनता को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी समय पर उपलब्ध करावे ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुंचे। बैठक में बीडीओ समेत समेत नाजीर, प्रधान लिपिक व अन्य कर्मी शामिल हुए।

एसडीओ महमूद आलम की विदाई

नरकटियागंज, नरकटियागंज के पूर्व एसडीओ महमूद आलम की विदायी समारोह का आयोजन स्थानीय शिक्षको ने उच्च विद्यालय प्रांगण में किया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र तिवारी ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी मुकुन्द मुरारी राम ने सम्भाली। विदायी समारोह में एसडीओ के कार्य काल की सराहना की गयी। विद्यालय परिवार ने उन्हे शाॅल व गुलदस्ता प्रदान कर भावभीनी विदायी दी। मौके पर एसडीओ महमूद आलम ने कहा कि स्थानान्तरण नौकरी की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, आप लोगो ने जो प्यार व स्नेह दिया है वह काबिल ए तारीफ है। नम आँखों ने उन शब्दो को बयाँ कर दिया जो जुबान से वे कह न सके।

बीडीओ ने सम्भाली आईसीडीएस की कमान

नरकटियागंज, समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र के बावजूद रवीन्द्र नाथ शर्मा लिपिक की जगह वरीय लेखा लिपिक की तैनाती नरकटियागंज कार्यालय को नहीं भेजा गयां। कनीय लिपिक से विगत एक वर्ष से लेखा का काम लिया जा रहा हैं। जिसके कारण कई बार कल्याणकारी योजनाओं में विलम्ब हुआ है। पूर्व सीडीपीओ उर्वशी कुमारी ने रवीन्द्र नाथ शर्मा के विरूद्ध उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन रवीन्द्र नाथ शर्मा से अभी तक कैश का काम लिया जा रहा है, जिसकी पूरी समझ उन्हे नहीं हैं। बीडीओ बासुदेव बैठा निराला ने बताया कि उन्होने प्रभार ले लिया है और जनहित की कल्याणकारी योजनाओ को पूर्व की भाँति संचालित किया जाएगा। 

वारन्टी गिरफ्तार

नरकटियागंज, सुरेश ठठेरा मामले का वारंटी रंजीत कुमार पुलिस के बुलावे पर शिकारपुर थाना पहुँचा, जहाँ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि एक वारन्टी की गिरफ्तारी की गयी है, जिसे न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी है। रंजीत ने कहा कि मामले में गवाही गुजर चुकी है, फिर भी पुलिस का कहना है कि मुझपर कुर्कीजब्ती वारन्ट है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक रामजी सिंह ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया हैं।



(अवधेश कुमार शर्मा) 

कोई टिप्पणी नहीं: