मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी घरों को मंगलवार दो अप्रैल से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। राज्य में अब तक अटल ज्योति अभियान से छह जिलों के घरों को 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. ए़ पी.जे. अब्दुल कलाम तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभियान का राजधानी भोपाल में शुभारंभ दो अप्रैल को भेल दशहरा मैदान में करेंगे। इस अवसर पर उपभोक्ता तथा पंचायत सम्मेलन भी होगा।
राज्य शासन द्वारा अटल ज्योति अभियान के जरिये एक-एक कर सभी जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के जरिए जबलपुर, मण्डला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल तथा बुरहानपुर जिले में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है। इसी की अगली कड़ी में दो अप्रैल, 2013 को भोपाल जिले में अभियान की शुरूआत होने जा रही है। भोपाल में मंगलवार को आयोजित अटल ज्योति अभियान शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा व उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें