बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र सात वर्ष से कम बताई जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कुछ बच्चे कोपरिया टोला स्थित एक तालाब के पास खेल रहे थे, इसी इसमें से तीन बच्चे तालाब में नहाने चले गए।
तालाब में ज्यादा कीचड़ होने के कारण बच्चे फंस गए और डूबने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखेारों की मदद से तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की उम्र सात और पांच वर्ष के बीच है। तीनों मृतक बलुआही टोला गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें