दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों को पुलिस ने सोमवार को प्रगति मैदान के पास भैरों मार्ग पर रोका। वे पानी और बिजली की कीमत में वृद्धि के खिलाफ लाखों लोगों का पत्र सौंपने के लिए शीला के आवास की ओर जा रहे थे। पुलिस ने आप के कार्यकर्ताओं को ले जा रहे करीब 272 ऑटोरिक्शा को भैरों मार्ग पर रोका। इसके अतिरिक्त केजरीवाल के समर्थक सड़कों पर भी चल रहे थे। लोग के हाथों में तिरंगे हैं और वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।
आप की प्रवक्ता अस्वथी मुरलीधरन ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने हमें प्रगति मैदान के नजदीक भैरों मार्ग पर रोका। उन्होंने कहा कि वे बहुत से ऑटो रिक्शा और लोगों को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की अनुमति नहीं दे सकते। पुलिस ने कहा कि वह मुख्यमंत्री तक पत्र पहुंचाने जाने वाले आप के प्रतिनिधियों के लिए चार बसों का इंतजाम करेगी।" प्रदर्शन में शामिल 272 ऑटोरिक्शा दिल्ली में इतने ही नगरपालिका वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सुंदरनगरी से शुरू हुआ, जहां केजरीवाल बिजली, पानी के बिल में वृद्धि के खिलाफ पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। शीला के घर जा रहे आप कार्यकर्ताओं में केजरीवाल शामिल नहीं थे।
राजधानी के करीब छह लाख निवासियों ने विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए बहुत से ऑटोरिक्शा को सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी कि इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी। इस बीच, केजरीवाल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि 23 मार्च को उपवास शुरू करने के बाद केजरीवाल का सात किलोग्राम वजन कम हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें