विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल)


किराये के वाहन हेतु निविदा आठ तक आमंत्रित

जिला जनसम्पर्क कार्यालय विदिशा में शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मासिक एवं प्रति किलोमीटर के आधार पर किराये का वाहन लेने हेतु निविदायें आठ मई 2013 तक आमंत्रित की गई है। निविदा केवल उन वाहनों के लिए होगी जिनका टेªवल्स ऐजेन्सी के नाम पर टैैक्सी कोटे के रूप में पंजीयन होगा एवं वाहन का पंजीयन 2011 या इसके बाद का होना चाहिए। निविदा की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु निविदा प्रपत्र (आवेदन एवं शर्ते) कार्यालय से 150 रूपए नगद जमा कर कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि मेें अंतिम तिथि आठ अपै्रल की सायं पांच बजे तक प्राप्त कर जमा कर सकते है। प्राप्त निविदाएं नौ अपै्रल को कलेक्टर द्वारा गठित समिति के समक्ष खोली जायेगी।

मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण 

कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में दो सौ आवेदकों ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 90 आवेदनों का कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा निराकरण कराया गया। शेष लंबित एक सौ दस आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि आवेदनों पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए संबंधित आवेदक को भी अवगत करायंे। क्रमं

निर्वाचन कार्यो के त्वरित सम्पादन हेतु प्रकोष्ठो का गटन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 की तैयारियों के कार्यो का सम्पादन तीव्र गति से सम्पन्न हो सकें इस बावत् विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन उनके द्वारा किया गया है और जिलाधिकारियों को इन प्रकोष्ठों का नोड्ल अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि व्यय माॅनिटरिंग एवं चुनाव प्रेक्षक प्रकोष्ठ का नोड्ल अधिकारी एडीएम को, अभ्यर्थी व्यय लेखा प्रकोष्ठ हेतु जिला कोषालय अधिकारी को, कम्प्यूटराईजेशन, एसएमएस माॅनिटरिंग एवं कम्यूनिकेशन प्रकोष्ठ के लिए लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक, मैनपावर मैनेजमेंट के लिए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को, स्वीप प्रकोष्ठ हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को, पोलिंग स्टाफ वेलफेयर हेतु अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व विदिशा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: