पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल)


प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए करें जागरूक -श्री गोविन्द

पन्ना 30 अपै्रल 13/विधान सभा चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा चरणवद्ध तैयारी की जा रही है। इस क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य पदाधिकारी श्री जयदेव गोविन्द ने चुनाव कार्यो की टेली कान्फ्रेसिंग से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिन मतदान केन्द्रों में गत चुनाव में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। सभी जनसम्पर्क अधिकारी निर्वाचन कार्यो से जुडे समाचार लगातार प्रकाशित करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।  श्री गोविन्द ने कहा कि मतदाता सूची में शामिल नये मतदाताओं से साक्षात्कार करके उनके समाचार प्रकाशित करें। मतदाता सुविधा केन्द्र, निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 के उपयोग, स्वेप प्लान, मतदाता परिचय पत्र तथा मतदाता सूची के संबंध में नियमित समाचार प्रकाशित करें। इस संबंध में राज्य स्तर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में उचित लिंगानुपात, फोटो कव्हरेज तथा निर्वाचन की तैयारियों के भी समाचार प्रकाशित करें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरी के लिए मजदूर अपना मूल निवास छोडकर कई शहरों में चले जाते हैं। इन सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें। पंजीयन के लिए आने वाले सभी मजदूरों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार कार्यो की समीक्षा की। 

कलेक्टर ने 138 आवेदन पत्रों में की जनसुनवाई
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/हर मंगलवार की तरह आज भी आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों से प्राप्त 138 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, बिजली बिल सुधार, हैण्डपम्प मरम्मत, उपचार सहायता, भूअर्जन सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।  

आज मनाया जाएगा मजदूर दिवस
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/विश्व मजदूर दिवस एक मई के अवसर पर छत्रसाल पार्क पन्ना में मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं, समर्थन, मानसी, मनरेगा मजदूर संघ, असंगठित बुन्देलखण्ड मजदूर संघ तथा पत्थर खदान मजदूर संघ द्वारा मजदूरों को जागरूक करने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष 25 को आएंगे पन्ना
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। श्री सिंह 4 मई को भोपाल से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 5 मई को प्रातः 5.40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। यहां से दमोह होते हुए कार द्वारा श्री सिंह रात 8 बजे पवई पहुंचकर आम सभा में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे 6 मई को प्रातः 9 बजे पवई से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे अमानगंज तथा दोपहर 12.30 बजे पन्ना पहुंचकर आमसभा में भाग लेंगे। इसके बाद वे छतरपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। 

अवैध शराब परिवहन मंे लिप्त वाहन के अधिहरण के आदेश
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/अवैध शराब परिवहन में लिप्त वाहन क्रमांक एम.पी.19-एफ/8601 सेन्ट्रो कार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने अधिहरण के आदेश दिए हैं। इस वाहन को थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना ने 52 लीटर अवैध शराब का परिवहन करते हुए जप्त किया था। इस कार्य में लिप्त वाहन चालक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम देवरा तथा बृजकिशोर कटेहा निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर ने समस्त प्रकरण का परीक्षण करने के बाद दोनों आरोपीगणों को अवैध शराब के परिवहन में लिप्त पाए जाने तथा इसके लिए उपयोग की जा रहे वाहन को अपराधिक कार्य में लिप्त पाए जाने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। 

दैनिक मजदूरी की नई दरें लागू
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी दैनिक मजदूरों की मजदूरी की नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। न्यूनतम वेतन में परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को जोडकर नई दरें लागू की गई है। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि अकुशल मजदूर के लिए 203 रूपये प्रतिदिन अथवा 5270 रूपये प्रतिमाह मजदूरी निर्धारित की गई है। अर्द्धकुशल मजदूर के लिए 208 रूपये प्रतिदिन अथवा 5400 रूपये प्रतिमाह मजदूरी निर्धारित की गई है। कुशल मजदूर के लिए 213 रूपये प्रतिदिन अथवा 5550 रूपये प्र्रतिमाह मजदूरी निर्धारित की गई है। सभी मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश के दिनों के लिए भी मासिक वेतन में मजदूरी दी जाएगी। उन्होेंने ने सभी अधिकारियों, निर्माण एजेन्सियों को नई दरों के अनुसार एक अप्रैल से मजदूरों को मजदूरी के भुगतान के निर्देश दिए हैं। 

आनलाईन पंजीयन में ही मिलेगा अनुदान लाभ
 
पन्ना 30 अप्रैल 13/उद्यानकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उद्यानकी किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाता है। इसके लिए आॅनलाईन पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक संचालक उद्यानकी दिनकर सिंह ने बताया कि किसान अपने फोटो पहचान पत्र, भूमि के अभिलेख तथा बैंक पासबुक के साथ निकटतम कामन सर्विस सेन्टर में पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन एम.पी. आॅनलाईन के कियोस्क पर किया जा रहा है। इसके लिए केवल 10 रूपये का शुल्क लिया जा रहा है। उद्यानकी योजनाओं का लाभ केवल आॅनलाईन पंजीयन कराने वाले किसानों को ही मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: