खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल)


मारूति जिप्सी की नीलामी 8 मई को होगी

खंडवा (30 अप्रैल) - जिला योजना कार्यालय खंडवा की निष्प्रयोजित वाहन मारूति जिप्सी पेट्रोल चलित एम.पी.-02-0870 की बिक्री हेतु खुली नीलामी 8 मई को अपरान्ह 3 बजे जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय परिसर में की जावेगी। जिसकी आफसेट कीमत 35 हजार रूपये रखी गई है। विस्तृत जानकारी जिला योजना एवं  सांख्यिकी विभाग से प्राप्त की जा सकती हैं।                                         

दैनिक वेतनभोगियों का वेतन निर्धारित

खंडवा (30 अप्रैल) - कलेक्टर नीरज दुबे ने जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों एवं श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरें, जिसमें परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता सम्मिलित है, दिनांक एक अप्रैल, 2013 से 30 सितम्बर, 2013 तक के लिये निर्धारित कर दिया है। सूचना सभी विभागों को दे दी गई है। अकुशल को कुल वेतन 5270 रूपये, अर्धकुशल को 5400 रूपये तथा कुशल को 5550 रूपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा।

अनुसूचित जाति वर्ग से आवेदन आमंत्रित

खंडवा (30 अप्रैल) - खंडवा जिले में वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया खंडवा द्वारा विभिन्न बैंकों को यह लक्ष्य विभाजित किया गया है। हितग्राहियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अंत्योदय स्वरोजगार योजना में 180, कपिलधारा योजना बी.पी.एल. मं 100, संत रविदास आवास सह. कार्याशाला योजना में 15 बहन निवेदिता स्वसहायता समूह योजना में 6 तथा दीनदयाल मार्केट विकास योजना में 15 लक्ष्य निर्धारित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित खंडवा जे.के. फ्रेंकलिन ने बताया है कि इन योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जावेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति, आय, निवासी व राशन कार्ड के साथ कार्यालयीन समय में कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है। विस्तृत जानकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र परिसर सिविल लाईन खंडवा फोन नंबर 0733-2222346 से प्राप्त की जा सकती है। 

सी.ई.ओ. एवं तहसीलदारों से किये जवाब-तलब
  • जनसुनवाई में संबंधित विभाग को कार्यवाही के दिये निर्देश


खंडवा (30 अप्रैल) - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डी.एम. माॅनीटरिंग के तहत् कलेक्टर नीरज दुबे ने व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के सी.ई.ओ. एवं तहसीलदारों से पेंडिंग प्रकरणों के संबंध में जवाब-तलब किये। व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के पश्चात् जनसुनवाई में आये आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये एवं उन्हें संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर डाॅ.आर.आर.भोंसले, एस.डी.एम. हरीसिंह चैधरी एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर नीरज दुबे ने व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा हरसूद सी.ई.ओ. से आवेदक लाल सिंह की वृद्धास्था पेंशन के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि पाँच माह बीत जाने के पश्चात् भी आपने कोई कार्यवाही कयो नहीं की? तत्काल कार्यवाही कर सूचना दें। कलेक्टर ने खालवा सी.ई.ओ. से तेजा पिता उत्तम के संबंध में पंचायत में दी गई राशि के दुरूपयोग के संबंध में पूछा। छैगाँवमाखन सी.ई.ओ. से ग्रामीणों द्वारा की गई पानी की समस्या को लेकर शिकायत पर कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। खंडवा तहसीलदार से गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने के संबंध में जानकारी ली। पंधाना तहसीलदार से शकिल शाह पिता बलदार शाह के संबंध में आवेदक के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण सहायता राशि के संबंध में जानकारी ली। हरसूद तहसीलदार को उदयसिंह पिता प्यारसिंह ग्राम बेडि़याँव के मवेशियों के लापता होने के संबंध में शिकायत पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सिहाड़ा के सुदामापुरी बस्ती से आई ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से कहा कि साहब हम तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं, एक हैण्डपम्प की व्यवस्था करा दो। कलेक्टर ने महिलाओं की गुहार सुनते ही पी.एच.ई. विभाग को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर सुदामापुरी में हैण्डपम्प लगाकर मुझे सूचना दें। ब्लाॅक पंधाना के ग्राम डोंगरगाँव से आई महिलाओं ने कहा कि साहब हम शराब से बहुत परेशान है। ठेकेदार अब तो ग्राम की किराना दुकान एवं अन्य दुकानों से भी शराब का विक्रय कर रहा है। शराब पर प्रतिबंध लगाकर हमें निजात दिलायें। कलेक्टर ने महिलाओं की बात को सुना और आबकारी अधिकारी को जाँच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बिजोराभील से आये ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर मनरेगा, पेंशन, सुलभ शौचालय, कपिलधारा, इंदिरा आवास योजनाओं में सरपंच पति द्वारा मनमानी एवं हितग्राहियों से अभद्र व्यवहार के संबंध में जाँच कर कार्यवाही करने की माँग की। 

कोई टिप्पणी नहीं: