बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक बैंक से बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने 5.50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लूट ली और फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के खजांची को घायल कर दिया। गायघाट के थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राम ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार हथियारबंद लोगों ने उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की बरूआ शाखा में लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर लुटेरों ने बैंक के खजांची को घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी कैश बॉक्स से कम से कम 5.50 लाख रुपये लेकर चलते बने।
उन्होंने बताया कि खजांची को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले से निकलने वाली सभी सड़कें सील कर दी गई हैं, तथा वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें