पटवारी श्री फरक्या निंलम्बित
नीमच 3 अप्रेैल 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने नीमच तहसील के ग्राम पालसोडा के पटवारी श्री संतोष कुमार फरक्या को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय भारत निर्वाचन शाखा कलेक्ट्र्ेट नीमच रहेगा,और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी नीमच को निर्देश दिए है, कि श्री फरक्या के हल्के का कार्य पदस्थ अन्य पटवारियों में से किसी को सौपें । उल्लैेखनीय है कि पटवारी श्री फरक्या द्वारा समग्र सामाजिक सुऱक्षा मिशन के सर्वेक्षण कार्य को समय पर नही करते हुए,शासकीय कार्य में लापरवाही बरती गई हैं।
कृषि विस्तार अधिकारी श्री गरासिया निलम्बित
नीमच 3 अप्रेैल 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा अभियान के डाटा गुम कर देने,और शासकीय कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने पर ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री रोडसिंह गरासिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नीमच रहेगा ,और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
शहर में कोई भी अवैध निर्माण नही होने दें,न.पा.अधिकारी-कर्मचारी-श्री नरवाल
- नगरपालिका दस अप्रैल तक रूकवाए सभी अवैध निर्माण कार्य-कलेक्टर
- अवैध निर्माण होने पर दोषी यंत्रियों पर होगी,सख्त कार्यवाही
- कलेक्टर ने बगैर अनुमति के अवैध निर्माण कार्यो पर लगाई रोक
नीमच 3 अप्रेैल 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने बंगला-बगीचा,खेत एंव शहर में बगैर सक्षम अनुमति के अवैध निर्माण कार्यो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बुधवार को जारी निर्देशों में कहा कि शहर में कोई भी अवैध निर्माण नही हो।वर्तमान में शहर में चल रहे अवैध निर्माण कार्यो को 10 अप्रैल तक सख्ती से रूकवाएं और ऐसे रूकवाए गए सभी अवैध निर्माण कार्यो की 15 अप्रैल तक फोटोग्राफी एंव वीडियों ग्राफी करवाकर सूची तैयार करें तथा अवैध निर्माण स्थल पर बगैर सक्षम अनुमति के निर्माण नही करने संबंधी सूचना पत्र चस्पा करवाएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए है,कि सम्पूर्ण रोके गए अवैध निर्माण क्षैत्र को सेक्टरों में बांटकर उपयंत्रीवार सेक्टर का दायित्व सौपें। उपयंत्री प्रति सप्ताह अपने सेक्टर का भ्रमण कर क्षैत्र में चल रहे एंव स्थगित् अवैध निर्माण कार्यो की सूची तैयार करेगें तथा यह सूची क्षैत्र प्रभारी सहायकयंत्री को देगेें। साथ ही यदि कोई अवैध निर्माण कार्य चालू अवस्था में पाया जाता है,तो उसकी भी तत्काल सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी को देगें। सूचना मिलने पर सीएमओं आवश्यक प्रशासनिक एंव पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रूकवायेगें।
कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि अवैध निर्माण रोकक्षैत्र के प्रभारी सहायक यंत्री भी प्रत्येक 15 दिवस में सम्पूर्ण प्रभार क्षैत्र का भ्रमण कर चल रहे एंव स्थगित् अवैध निर्माण कार्यो की सूची तेैयार कर सीएमओं एंव कार्यपालन यंत्री को देगें। इसके साथ ही सहायक यंत्री भी क्षैत्र में कोई अवैध निर्माण चालू अवस्था में पायेगा,तो उसकी भी सूचना तत्काल सीएमओं को देगा,और सीएमओं का यह दायित्व होगा,कि वह आवश्यक पुलिस सहयोग प्राप्त कर अवैध निर्माण कार्य रूकवाएं।कलेेक्टर ने सीएमओं एंव कार्यपालन यंत्री को भी निर्देश दिए है,कि वे संयुक्त रूप से प्रतिमाह रोस्टर बनाकर सम्पूर्ण क्षैत्र का भ्रमण करें और कोई भी अवैध निर्माण पाए जाने पर आवश्यक प्रशासनिक एंव पुलिस का सहयोग लेकर तत्काल निर्माण कार्य रूकवाएं। कलेक्टर ने कहा कि सीएमओं नीमच प्रति माह संयुक्त भ्रमण एंव चालू एवं स्थगित अवैध निर्माण कार्येा की मासिक जानकारी सीधे उन्हे देगें।
कलेक्टर श्री नरवाल ने नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया,कि वे शहर में ऐसा वातावरण तैयार करें,कि कोई भी अवैध निर्माण नही होने पाए।उन्होने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को संचेत किया,कि वे उक्त निर्देशों का सख्ती से पालन करें,किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नही की जाएगी।कोताई बरतने और शासन एंव नगरपालिका के हितों के विपरित कार्य करने पर उनके विरूद्ध कठोर,अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। ज्ञातत्व हो,कि बगंला-बगीचा क्षैत्र की समस्याओं के समाधान के लिए राज्यस्तर पर कार्यवाही जारी है,और इस समस्या का समाधान जल्द ही होने की सम्भावना है। नागरिकों से भी अग्राह किया गया है,कि वे अवैध निर्माण न कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करेें।
सामाजिक सुरक्षा मिशन प्रशिक्षण आज
नीमच 3 अप्रेैल 2013,समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अन्तर्गत सामाजिक न्याय विभाग की सभी पेश्ंान योजनाओं के हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर सत्यापित किया जाना है। इसके उपरांत हितग्राही को पेंशन राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से समग्र पोर्टल से किया जाएगा। इस प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य समग्र आईटी दल द्वारा 4 अप्रैल 2013 को दोपहर तीन बजे नीमच जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एंव सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय नीमच के सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में पेश्ंान योजनाओं से संबंधित कर्मचारी, कम्प्यूटर आॅपरेटरों के साथ स्वयं भी आवश्यक जानकारी सहित अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
श्री राणा निलम्बित
नीमच 3 अप्रेैल 2013,कलेक्टर श्री विकास ंिसह नरवाल ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत नीमच के सहायक ग्रेड-2 श्री रूपराम राणाा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।निलम्बन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नीमच रहेगा,और उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर ने जनपद नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है,कि वे श्री राणा द्वारा सम्पादित कार्य भार की व्यवस्था अन्य कार्यालयीन कर्मचारी से करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें