इस साल के अंत तक आम चुनावों की उम्मीद कर रहे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि केन्द्र में कोई भी उनकी पार्टी या कांग्रेस के समर्थन के बिना अगली सरकार नहीं बना सकता। वस्तुत: आडवाणी ने एक तरह से स्वीकार कर लिया है कि दोनों दलों में से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा।
आडवाणी ने यहां उत्तर प्रदेश राज्य भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि छह राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव 2013 में होंगे, जब भी ये चुनाव होंगे, तय है कि कांग्रेस को पराजय का स्वाद चखना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा या कांग्रेस के समर्थन के बिना केन्द्र में कोई भी सरकार नहीं बना सकता। राजनीतिक व्यवस्था द्विध्रुवीय राजनीति में तब्दील हो चुकी है।
आडवाणी ने कहा कि कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा इन छह राज्यों में अच्छे परिणामों की उम्मीद कर रही है। उसके बाद लोकसभा चुनाव होंगे। आडवाणी ने दावा किया कि मौजूदा शासन में आम आदमी घोटालों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुका है और वह वर्तमान सरकार से पीछा छुड़ाना चाहता है ।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें