संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने दक्षिण सूडान में तैनात संयुक्त राष्ट्र मिशन के काफिले पर हुए हमले की कडी निंदा की है। इस हमले में पांच भारतीय जवानों सहित कई लोग मारे गए।
दक्षिण सूडान के जोंगलेई प्रांत के गुमुरक में विद्रोहियों के हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित पांच जवान मारे गए तथा चार अन्य घायल हो गए। इसके अलावा इस हमले में संयुक्त राष्ट्र के दो कर्मचारी और पांच असैन्य ठेकेदार भी मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि श्री मून को इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है और उन्होंने दक्षिण सूडान की सरकार से कहा है कि वह इस कृत्य को अंजाम देने वालों को सजा दिलवाए।
श्री मून ने कहा कि शांतिसैनिकों की हत्या युद्ध अपराध है और यह अंतरराष्ट्रीय अदालत के न्यायक्षेत्र में आता है। उन्होंने इस हमले में मारे गए शांतिसैनिकों और लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें