एक ही विकास मॉडल सभी राज्य के लिए सही नहीं : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

एक ही विकास मॉडल सभी राज्य के लिए सही नहीं : सुशील मोदी


बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि किसी भी एक राज्य का विकास मॉडल दूसरे राज्य के लिए सही हो ऐसा जरूरी नहीं। सभी राज्यों की अपनी खासियत है, जिसके अनुसार वहां का विकास मॉडल बनाया जाता है। पटना में 'जनता दरबार में उप मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा गुजरात का विकास मॉडल बिहार में लागू करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास मॉडल हो या किसी भी अन्य राज्य का मॉडल समान रूप से पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता। प्रत्येक राज्य में उसकी खासियत और उसकी परिस्थितियों क अनुसार मॉडल तैयार किया जाता है। 

मोदी ने कहा कि बिहार का विकास मॉडल पिछड़े राज्यों के अनुकरणीय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो अच्छी बातें गुजरात में है, उसे बिहार और जो अच्छी बातें बिहार में हैं उसे गुजरात लागू कर सकता है। उप मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दिए जाने वाले 12 हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज पूरा-पूरा मिलने पर भी आशंका व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वर्तमान में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में देश की अर्थव्यवस्था की हालत है और केंद्रीय अनुदानों में कटौती की जा रही है ऐसी स्थिति में आश्ांका है कि बिहार को विशेष पैकेज के तहत पूरे 12 हजार करोड़ रुपये मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: