उत्तर कोरिया परमाणु रिएक्टर दोबारा चालू करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 3 अप्रैल 2013

उत्तर कोरिया परमाणु रिएक्टर दोबारा चालू करेगा.


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरियाई प्रायद्वीप का संकट नियंत्रण से बाहर हो सकता है। मून का यह बयान उत्तर कोरिया की इस घोषणा के बाद आया है कि वह अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने एक परमाणु रिएक्टर को दोबारा शुरू करेगा। 

बान ने प्योंगयांग द्वारा दिए गए कई आक्रामक बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि परमाणु धमकी कोई खेल नहीं है। उत्तर कोरिया की धमकियों के बाद दक्षिण कोरिया में परमाणु क्षमता से लैस अमेरिकी बी-52, बी-2 स्टील्थ बमवषर्क विमान और एक अमेरिकी विध्वंसक पोत तैनात किया गया था। इससे पहले उत्तर कोरिया ने आज घोषणा की कि वह अपने यांगब्योन रिएक्टर को दोबारा खोलेगा। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरे की घंटी बजा दी। प्योंगयांग के बड़े सहयोगी चीन ने इसपर खेद प्रकट किया और उससे संयम बरतने को कहा। 

उत्तर कोरिया के फरवरी में परमाणु परीक्षण करने के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने इससे पहले दिसंबर में लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों और दक्षिण कोरिया और अमेरिका के वाषिर्क सैन्य अ5यासों का प्योंगयांग ने सोल और वाशिंगटन के खिलाफ गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देने को उचित ठहराने के लिए इस्तेमाल किया है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर मिसाइल हमला करने और परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शांति बनाए रखने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं: