.jpg)
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आंदोलन का असर नहीं हो रहा है. ये दावा किया है दिल्ली की दो बड़ी बिजली कंपनियों ने. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बिजली मुहैया कराने वाली कंपनियां NDPL और BSES ने दावा किया किया है कि मार्च महीने में कंपनी के राजस्व की कोई कमी नहीं आई है. केजरीवाल के आंदोलन का असर कंपनी की कमाई पर नहीं पड़ा है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने बिजली कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन कंपनियों को पिछले एक महीने की कमाई का आंकड़ा सार्वजनिक कर देना चाहिए, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चले. गौरतलब है कि बढ़े हुए बिजली और पानी बिल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का लगातार 11वें दिन अनशन जारी है. इस वजह से उनकी सेहत कमजोर होती जा रही है, लेकिन आप का कहना है कि केजरीवाल का अनशन जारी रहेगा.
सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लाखों लोगों के दस्तखत लिए शिकायती पत्रों के साथ मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने की तैयारी में थे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उन्हें झांसा देकर मिलने से रोक दिया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें