विश्व में पहले टेस्ट-ट्यूब बेबी के जनक के रूप में चर्चित ब्रिटिश वैज्ञानिक राबर्ट एडवर्डस का बुधवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे । यह घोषणा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पैट्रिक स्टेपटोई के साथ 'इन विट्रो फर्टीलाइजेशन' (आईवीएफ) का आविष्कार करने वाले एडवर्ड्स को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस प्रक्रिया द्वारा 1978 में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था।
इस आविष्कार ने विश्वभर के लाखों नि:संतान दम्पतियों में माता-पिता बनने की उम्मीद जगाई थी। आईवीएफ चिकित्सा द्वारा अब तक चालीस लाख ऐसे बच्चों का जन्म हो चुका है। कैम्ब्रिज ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "गहरे दुख के साथ यह परिवार घोषणा करता है कि नोबेल पुरस्करा विजेता, वैज्ञानिक और आईवीएफ तकनीक के आविष्कारकों में से एक प्रोफेसर सर एडवर्ड्स का 10 अप्रैल , 2013 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।" एडवर्ड्स का जन्म 27 अप्रैल, 1925 में उत्तरी इंगलैंड के यार्कशायर में हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें