बिहार के पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने कथित तौर पर एक दुष्कर्मी को जलाकर मार डाला। मृतक की पत्नी का आरोप है कि इस महिला ने मंगलवार रात उसके पति को अपने घर बुलाकर उसे तेजाब से जलाकर उसकी हत्या कर दी। परसा बाजार के थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर ने बुधवार को बताया कि सुईया गांव निवासी भोला ठाकुर नशे की हालत में गांव की एक विधवा महिला के घर घुस गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने कमरे में आग लगा दी और कमरे को बाहर से बंद कर दिया। आग ने भोला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता की तीन संतानें हैं। इधर, पुलिस ने दुष्कर्म एवं हत्या दोनों मामलों की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें