दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को आगरा के एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ कथित रूप से लूटपाट करने के आरोप में राजधानी में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया, "सब्जी मंडी पुलिस थाने में तैनात 35 वर्षीय सहायक सब-इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह को गौरी शंकर से लूटपाट करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। गौरी एक सौदे के लिए दिल्ली आया था।"
ऋषिपाल सिंह के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए आभूषण को बरामद कर लिया गया है। चोरी के सामान में पांच किलो चांदी, सोने की दो बिस्कुट और दो लाख रुपया नकद शामिल है। वारदात की सूचना शाम 21 मार्च को दक्षिण दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी से मिली थी।
पुलिस के अनुसार, गौरी शंकर की कार को पीछा किया गया और रिंग रोड पर मिलेनियम डिपो के पास एक दूसरी कार के सहारे गौरी के कार को रोक दिया गया। यहां वर्दी पहने ऋषिपाल सिंह अपनी कार से निकला और गौरी शंकर से अपने साथ ले जा रहे आभूषण दिखाने को कहा। इसके बाद ऋषिपाल सिंह गौरी शंकर की कार में सवार होकर मध्य दिल्ली की ओर बढ़ा।
जैसे ही वे अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) कश्मीरी गेट पहुंचे, ऋषिपाल ने गौरी शंकर के कार चालक से गाड़ी रोकने को कहा। यहां ऋषिपाल ने गौरी शंकर से आभूषण लेकर पीछा कर रही कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "सिंह अन्य मामलों में भी शामिल रहा है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें