बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शंभु प्रसाद सिंह उर्फ भुता मारा गया। पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, जिससे कई हथियार बरामद किए गए हैं। बड़हिया के थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस को भुता और उसके कुछ सहयोगियों द्वारा नौआटोली इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की खबर मिली थी और जब पुलिस छापेमारी के लिए नौआटोली गई तब इन लोगों ने उस पर गोलबारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भुता घायल हो गया।
उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पटना स्थानांतरित कर दिया गया और पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य अपराधी अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य चार भागने में सफल रहे। अमन से तीन पिस्तौलें और कई गोलियां बरामद की गई हैं। मृतक भुता पर लूट, अपहरण, हत्या और रंगदारी सहित 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे और वह हाल में ही जमानत पर छूटा था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें