बिहार के भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जिला इकाई समिति के सचिव मोहम्मद एकराम के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राजद नेता के बेटे मोहम्मद आफताब आलम उर्फ अब्बु एक बारात में शामिल होने जा रहा था, तभी धरहरा मठ के नजदीक घात लगाए कुछ अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इस घटना में पश्चिम टोला निवासी आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
नगर थानाध्यक्ष बी. के. चौहान ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें