फिल्म 'सत्याग्रह' का निर्देशन कर रहे फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि उनकी फिल्म अन्ना हजारे के आंदोलन पर नहीं बल्कि युवा वर्ग की समस्याओं व सोच पर आधारित है। 'सत्याग्रह' की शूटिंग भोपाल में चल रही है। प्रकाश पूरी टीम के साथ मंगलवार रात पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, "फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है। इसमें अमिताभ बच्चन का किरदार अन्ना पर आधारित नहीं है।"
उन्होंने हालांकि, अन्ना आंदोलन और फिल्म की कहानी में कुछ समानता होने से इंकार नहीं किया। प्रकाश अपनी फिल्म का पहला प्रदर्शन भोपाल में कराए जाने के भी इच्छुक दिखे। उन्होंने कहा कि यह उनकी चौथी फिल्म है जिसकी शूटिंग भोपाल में हो रही है और उनके मुताबिक, यह हिदी फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थान है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें