बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिश्ते की भाभी के साथ कथित रूप से न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि विरोध करने पर उसे जलाकर मार डाला। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रायपुर गांव में 35 वर्षीय एक महिला के साथ उसके ही फुफेरे देवर ने मंगलवार को दोपहर में पहले दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर महिला को जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक शरत कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतका के पति दिलीप महतो के बयान के आधार पर संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी अशोक महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें