पश्चिम बंगाल की 'अपार क्षमता' से उत्साहित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्वी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए पश्चिम बंगाल का विकास अत्यावश्यक है। मोदी ने कोलकाता में उद्योगपतियों की एक बैठक में कहा, "यदि देश को विकास की राह पर आगे बढ़ना है तो इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से होनी चाहिए। अन्यथा देश का विकास नहीं हो सकता। बंगाल के विकास से सिर्फ बंगाल का विकास नहीं होगा, बल्कि यह पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के विकास का वाहक होगा।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती पारम्परिक रूप से ज्ञान और पुनरुत्थान की धरती रही है। मोदी ने यह भी कहा कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान आजादी की लड़ाई में अंडमान की जेल जाने वाले भारतीयों में हर दूसरा व्यक्ति बंगाल से था।
मोदी ने कहा, "अंग्रेज भारत में सूरत के रास्ते घुसे, लेकिन उन्होंने कोलकाता में अपना डेरा जमाया, क्योंकि वे जानते थे कि यहां स्थापित हुए बिना वे कुछ नहीं कर पाते।" मोदी ने आगे कहा, "इसलिए देश के विकास की योजना बनाने वाले हर व्यक्ति को बंगाल की क्षमता की समझ होनी चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें