बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में भाजपा नेता जूही यास्मिन के पति पन्नालाल प्रसाद की पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कथित पिटाई के मामले की बुधवार को पुलिस महानिदेशक से जांच कराने की घोषणा की।
भाजपा सदस्य लालबाबू प्रसाद ने नरकटियागंज पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा भाजपा नेता के पति के साथ मारपीट का मामला शून्यकाल में उठाया। प्रसाद ने कहा कि झूठे भूमि विवाद में पन्नालाल प्रसाद को फंसाया गया है। दूसरे पक्ष के कहने पर वर्तमान डीएसपी ने भाजपा नेता के पति को बेरहमी से पीटा है। मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि घटना की जांच पुलिस महानिदेशक को करने को कहा जाएगा।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें