केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएससी) ने सोमवार को 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की। इस साल कुल उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 1.91 अधिक है। पिछले वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 80.19 था, जबकि इस वर्ष यह प्रतिशत बढ़कर 82.10 हो गया है। देशभर में सबसे अधिक चेन्नई जोन में 91.83 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इस बार भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड में 87.98 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि लड़कों का प्रतिशत 77.78 रहा है। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में कुल 9,44,721 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें