बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिए हैं। मोतीपुर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिली की मुरसंडी गांव निवासी लालबाबू राय ने सुबह अपनी दो पुत्रियों के साथ नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को खोजने का प्रयास किया। घटना के कुछ घंटे बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतक बच्च्यिों की उम्र सात और पांच वर्ष बताई जा रही है।
सिंह के मुताबिक तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें