बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 28 मई 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

बेहरई में आंधी तुफान से भारी नुकसान
  • पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के दिये निर्देश

27 मई 2013 की शाम को आये तेज आंधी तुफान से ग्राम बेहरई में ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है। तेज आंधी में बेहरई के पोल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गये, राईस मिल की पूरी छत उड़ गई और कुछ मकानों पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गये है। म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने ग्राम बेहरई जाकर तेज आंधी तुफान से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्राम बेहरई में तेज आंधी तुफाने से रघुलाल चौहान के पोल्ट्री फार्म, शिव कटरे के महाबली पोल्ट्री फार्म और दयानंद बघेले के पोल्ट्री फार्म को काफी नुकसान पहुंचा है। इन व्यक्तियों के पोल्ट्री फार्म पुरी तरह से ध्वस्त हो गये है और बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हो गई है। आंधी तुफान से डालीचंद पटले के मकान की छत उड़ गई है एवं लिखनलाल बघेले के मकान पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पूनम चंद सोमानी की के.सी. राईस मिल की पूरी छत ही तेज आंधी से उड़ गई है। पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन ने प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें पात्रता के अनुसार मुआवजा दिलाने की बात कही। मंत्री श्री बिसेन के निर्देश पर पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा नुकसान के आकलन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

हाईटेक जनसुनवाई में बढ़ती जा रही है भीड़, पूर्व विधायक भी पहुंचे जन सुनवाई में

प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के निराकरण की आस लेकर आने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ते जा रही है। आज 28 मई को भी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे थे। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके यथासंभव निदान के लिए कार्यवाही भी की। जनसुनवाई में आज पूर्व विधायक श्री उमाशंकर मुंजारे भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। उन्होंने आम लोगों के साथ कतार में लगकर अपना पंजीयन कराया और बाद में कक्ष में गये। जनसुनवाई में ग्राम माटे की तिलोका मानेश्वर रहने के लिए मकान न होने के कारण इंदिरा आवास योजना में सहायता दिलाने की मांग लेकर आई थी। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने उसके आवेदन को इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। ममता डोंगरे पेट के आपरेशन के लिए मदद की गुहार लेकर आई थी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ममता डोंगरे को बीमारी सहायता निधी से मदद दिलाने प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में राजेश बोरकर शिकायत लेकर आये थे कि उनकी शाला के प्रधान पाठक द्वारा जातिगत दुर्भावना के कारण उनकी सी.आर. खराब कर दिया है , जिससे उसकी पदोन्नती नहीं हुई है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है। 

पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी
जनसुनवाई में ग्राम कुकड़ा के रोशनलाल शिकायत लेकर आये थे कि उनकी तीन एकड़ की खेत की धान फसल जंगली सुअर ने चर कर खराब कर दी। जिससे उसे भारी नुकसान हुआ। लेकिन पटवारी द्वारा जांच रिपोर्ट में मात्र 20 प्रतिशत नुकसान दर्शाकर उसे मुआवजा की पात्रता नहीं होने बताया गया है। जबकि पंचनामा में बताया गया है कि उसकी दो एकड़ की फसल खराब हुई है। इस पर कलेक्टर ने ग्राम कुकड़ा के पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये है कि क्यों ने उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। 

लेखापाल नीता दुबे की शिकायतें
जनसुनवाई में शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-2 एवं भृत्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल नीता दुबे की शिकायत की जा रही है कि उसके द्वारा पदोन्नती एवं वरियता सूची में अनियमितता की जा रही है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच कर प्रकरण टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

राजकुमार को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली
जनसुनवाई में राजकुमार रहांगडाले शिकायत लेकर आये थे कि उसके पिता रेखलाल रहांगडाले वन रक्षक के पद पर पदस्थ थे। 12 मई 2010 को उनका निधन हो गया है। लेकि अब तक उसे वन विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है। कलेक्टर ने वन मंडलाधिकारी को राजकुमार को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश दिये है। 

पति ने दूसरी शादी कर ली
जनसुनवाई में लालबर्रा की पुष्पा लांजेवार शिकायत लेकर आई थी कि उसका विवाह समनापुर के संतोष लाजेवार के साथ हुआ था। लेकिन उसका पति अब उसे दहेज के लिए प्रताडित करता है और उसके साथ मारपीट भी करता है। पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। पति के परिजन एवं संबंधी उसे घर में नहीं आने देते है। लिहाजा उसे माता-पिता के पास रहना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज कर पुष्पा को मदद करने के निर्देश दिये है। 

नव्ही में सामुदायिक भवन एवं बापड़ी के आंगनवाड़ी भवन की स्वीकृति को यथावत रखने के आदेश
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आई.ए.पी. योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बैहर के ग्राम नव्ही में बैगा सामुदायिक भवन निर्माण एवं जनपद पंचायत लांजी के ग्राम बापड़ी में आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति को यथावत रखने के आदेश दिये है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं करने पर इन कार्यों की स्वीकृति निरस्त कर दी गई थी और कार्य के लिए ग्राम पंचायत को दी गई राशि वापस करने कहा गया था। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कहा है कि वे सामुदायिक भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें और कार्य के फोटोग्राफ्स सहित कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र आई.ए.पी. प्रकोष्ठ में जमा करायें। उल्लेखनीय है कि ग्राम नव्ही में बैगा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख 12 हजार रु. एवं ग्राम बापड़ी में आंगनवाडी केन्द्र निर्माण के लिए 5 लाख रु. की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत नव्ही को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख 34 हजार रु. तथा ग्राम पंचायत बापड़ी को 2 लाख 50 हजार रु. की राशि प्रदान की जा चुकी है। 

29 मई को बालाघाट कृषि उपज मंडी का साधारण सम्मेलन
29 मई 2013 को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन मंडी कार्यालय गोंगलई में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। मंडी समिति के सभी सदस्यों को सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। इस सम्मेलन में किसान सड़क निधि से ग्राम पंचायत बोथली एवं डोंगरगांव की सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा की जायेगी।                       

बाजार में बिक रहे पानी के पाउचों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने समस्त खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे बाजार में बिक रहे पानी पाउचों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जहां कहीं पर भी एक्सपायरी डेट का उल्लेख नहीं होने वाले पानी पाउच बिक रहे है उन दुकानों के खिलाफ तत्काल प्रकरण तैयार करने एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही करने कहा गया है। डॉ. खोसला ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि बाजार में बिकने वाले पानी के पाउचों में कंपनी का नाम एवं एक्सपायरी डेट का कोई उल्लेख नहीं है। ऐसे पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे है। 

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एम.पी. आन लाइन कियास्क और सुविधा केन्द्रों में भी भरे जा सकेंगे आवेदन

एक जनवरी 2013 को अठारह वर्ष की आयु पूरा कर चुका प्रदेश का हर ऐसा नागरिक जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए एम.पी. आन लाईन कियास्क और सुविधा केन्द्रों में निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर सकता है।श्इसके साथ ही प्रदेश भर में स्थापित इन केन्द्रों पर मतदाता सूची से नाम हटवाने, परिचय पत्र में सुधार और डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र के लिए भी आवेदन भरे जा सकेंगे । एम.पी. आन लाइन कियास्क और सुविधा केन्द्रों पर नाम जुड़वाने, हटवाने और परिचय पत्र में सुधार आदि की ये सुविधा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनावी प्रक्रिया से जोड़े जाने के निर्देशों के तहत उपलब्ध कराई है । एम.पी. आन लाइन कियास्क मध्यप्रदेश सरकार का स्टेट पोर्टल है और पूरे प्रदेश में 1100 से अधिक स्थानों पर कियास्क एवं सुविधा केन्द्र स्थापित हैं । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू की गई इस सुविधा के तहत एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे पात्र व्यक्ति नामावली में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6, परिचय पत्र में सुधार के लिए फार्म-8, सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7, अप्रवासी भारतीय की स्थिति में फार्म-6 क एवं डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए फार्म-2 में आवेदन भर सकेंगे । श्इसके लिए प्रति फार्म पन्द्रह रूपये का शुल्क आन लाईन प्रविष्टी और दस्तावेज स्केनिंग कर अपलोड करने के लिए एम.पी. आन लाईन कियास्क को देना होगा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कहा गया है कि मतदाता सूची में नाम शामिल है या नहीं यह देखने के लिए सी.ई.ओ. मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ की सर्च सुविधा का उपयोग किया जा सकता है । मतदाता सूची में नाम, नाम से सर्च कर मतदाता फोटो परिचय पत्र का नम्बर डालकर देखा जा सकता है । सूची में नाम न होने की स्थिति में पात्र व्यक्ति नाम जुड़वाने के लिए एम.पी. आन लाईन कियास्क अथवा सुविधा केन्द्र पर फार्म 6 भरकर मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रदेश के ऐसे सभी व्यक्तियों से जो एक जनवरी 2013 को अठारह वर्ष की आयु पूरे कर चुके हैं उनसे तथा जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई है।

तेंदूपत्ता संग्रहण दर 950 रूपये हुई
तेंदूपत्ता संग्रहण की दरें पत्ता 1000 गड्डी मानक बोरा का 750 रूपये से बढ़ाकर 950 रूपये सरकार द्वारा कर दिया गया है । वन विभाग द्वारा वर्ष 2013 से संग्रहण काल में तेंदूपत्ता की दरें 950 रूपये प्रति मानक बोरा की गई है । तेंदूपत्ता की संग्रहण दर बढ़ने से संग्रहकों को मुनाफा होगा और उनकी आय भी बढ़ेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: