निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 5 को
छतरपुर/28 मई/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2013 की अर्हता तिथि के अनुसार पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के उद्देश्य से फोटो निर्वाचक नामावली 2013 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 5 जून को सायं 5 बजे से आहूत की गई है। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव ने सभी संबंधितों से नियत समय एवं स्थान पर बैठक में उपस्थित रहने के लिये अपील की है।
सम्पत्ति विरूपण रोकथाम के संबंध में निर्देश जारी
छतरपुर/28 मई/आगामी विधानसभा चुनाव 2013 को दृष्टिगत रखकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल द्वारा सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम के संबंध में संशोधित निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके तहत चुनाव अवधि के दौरान सड़क परिवहन प्राधिकारियों को पुलिस अधिकारियों के साथ परामर्श कर अभियान वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति देने अथवा नहीं देने के संबंध में मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक नीति बनानी होगी। इसके अतिरिक्त परिवहन प्राधिकारियों द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नीतिगत निर्णय से अवगत कराना होगा। तत्पश्चात् रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी।
फर्जी संस्थाओं की धोखाधड़ी से बचने की सलाह
छतरपुर/28 मई/जिले के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों को सस्ते दामों में भूखण्ड देने का वादा करने वाली फर्जी संस्थाओं से बचने की सलाह दी गयी है। प्रायः देखने में आया है कि भूखण्ड देने का वायदा करने वाली संस्थाओं द्वारा बाद में न तो भूखण्ड दिया जाता है और न ही रूपये लौटाये जाते हैं। इन धोखेबाजों के चक्कर में पड़कर न्यायालय की शरण भी ली जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मनोज गर्ग ने भूतपूर्व सैनिकों को किसी भी व्यक्ति के बताये प्रलोभन में न फंसकर सौदा सोच समझकर, जांच परखकर एवं स्थानीय विश्वस्त संस्थाओं से रजिस्ट्री करवाकर सम्पत्ति क्रय-विक्रय करने की सलाह दी है।
गढ़ीमलहरा में अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न
छतरपुर/28 मई/नगर परिषद्, गढ़ीमलहरा के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाये जाने के संबंध में निर्वाचन विगत सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से शुरू हुये मतदान में 66.86 प्रतिशत् पुरूष मतदाताओं एवं 57.36 प्रतिशत् महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल औसत मतदान 62.38 प्रतिशत् दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदान हेतु कुल 8 हजार 960 मतदाताओं में से 5 हजार 589 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग गया।
आज होगी मतगणना
29 मई को प्रातः 9 बजे से शासकीय बालक हाई स्कूल, गढ़ीमलहरा में पंद्रह टेबल पर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। दोपहर 12 बजे तक परिणाम आ जायेगा। मतगणना भवन के भीतर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, राज्य निर्वाचन आयोग अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन ड्यूटी में लगे लोक सेवक एवं संबंधित अध्यक्ष, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता रहेंगे। इस दौरान मोबाईल फोन रखना वर्जित किया गया है।
संभागीय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु अनंतिम चयन सूची जारी
छतरपुर/28 मई/संभागीय आवासीय विद्यालय, सागर में शैक्षणिक सत्र 2013-14 में प्रवेश हेतु 5 मई को आयोजित की गई परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। चयनित एवं अर्हता परीक्षा में न्यूनतम बी ग्रेड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 से 20 जून के मध्य विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश न लेने पर मेरिट क्रम से प्रवेश दिया जायेगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आर पी भद्रसेन ने बताया कि प्रवेश के समय विद्यार्थियों को अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो-दो छायाप्रतियां लाना अनिवार्य हैं।
समाज के सभी वर्गों को विकास के लिये समान अवशर मिले-मुख्तार
- भाजपा अल्य संख्यक मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार दोनों के द्वारा अल्प संख्यक समाज के विकास की बराबर चिंता की गई है और समाज के सभी वर्गो को विकास के लिए समान अवशर प्रदान किये गये। मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद ने आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित अल्प संख्यक मोर्चे की नव गठित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होनें पहली बैठक में अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह परिवर्तन पूरे प्रदेश में एक साथ देखने को मिल रहा है। यह केवल भाजपा और मुख्यमंत्री मान्नीय शिवराज सिंह के प्रति बढ़ रहे विश्वास और विकास का परिणाम है। उन्होनें कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग अल्प संख्यक वर्ग को अपना वोट बैंक मानकर वर्षो तक उपयोग किया और एक सुनियोजित तरीके से भ्रामक प्रचार-प्रसार कर भाजपा से दूर किये रहे। उन्होनें प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यो को बताते हुए कहा कि सारी की सारी जनहित कारी योजनाओं का लाभ इस वर्ग को मिलने के साथ-साथ राजधानी में हज हाऊस का निर्माण, उच्च शिक्षा हेतु, राजधानी में रहने हेतु अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों हेतु हाॅस्टल का निर्माण, अल्प संख्यक स्वरोजगार योजना, अल्प संख्यक छात्रवृत्ति योजना सहित मदरसों के आधुनिकीकरण के भी प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे है। श्री अहमद ने सभी का आवाहान किया कि हमें इन योजनओं को समझकर अपने वर्ग के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। हमारा हित भाजपा में ही निहित है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने भाजपा के गठन से लेकर आज तक के सफर को बताते हुए कहा कि हमने अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया। हमारे सामने देश सर्वप्रथम है, हम सुशासन की स्थापना के लिए काम करते हैं। भाजपा जिला उपाध्यख कैलाश रावत और युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अरविन्द पटैरिया ने भी अपने विचार रखे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मु. सलीम भोलू, डाॅ0 रफीक शाह, महामंत्री रफत खान, हसीब रानू, सईम मंसूरी, ईशाक खाँ, शाहिद खान सहित जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, राजेन्द्र पटैरिया, अभिषेक खरे सहित अनेक लोग मौजूद थे।
करूणेन्द्र सिंह बने जिला संयोजक
छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी सहकारिता क्षेत्र के नता करूणेन्द्र प्रताप सिंह को सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि भाजपा के विभाग संबठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल और वरिष्ठ जनों की सहमति ने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमाकांत भार्गव ने करूणेन्द्र प्रताप सिंह को छतरपुर जिले का सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया।
जिले में संपन्न हुए अन्नपूर्णा अन्त्योदय सम्मेलन
छतरपुर! 3 जून सोमवार से प्रारंभ होने वाली महत्वपूर्ण शासकीय जनहित कारी अन्नपूर्णा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज पूरे जिले की सभी सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में पहुॅचे भाजपा के जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने शासन की जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुॅचाने में सहयोग करने हेतु संगठन ने योजना बनाकर काम पर लगाया है। आज संपन्न हुए कार्यक्रमों में नुक्कड़ सभाओं, आमसभाओं और चैपालों पर बैठके आयोजित करके भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से अब पात्र हितग्राही को एक रूपये किलों गेहूॅ, दो रूपये किलो ंचावल और एक रूपये में एक किलो आयोडीन युक्त नमक शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। गरीब हितैषी अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से अब व्यक्ति को एक दिन की मजदूरी में एक माह का राशन उपलब्ध कराने का भाजपा सरकार का सराहनीय कदम है। इसके अलावा अटल ज्योति योजना के माध्यम से 24 घण्टे बिजली और हर वर्ग के लिए जन हितकारी योजनाये चलाकर सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने इसमौके पर सभी से अपील करते हुए कहा कि शासन की इन जनहितकारी योजनाओं में हम सभी को भी सहयोग करना चाहिये यह पीडि़त मानवता की सेवा है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलनों में विधायक ललिता यादव, जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, कैलाश रावत, विनोद रिछारिया, मनीषा यादव, संजय रिछारिया और राजनगर विधानसभा में डाॅ0 घासीराम पटेल, गणेश पाठक, हरनारायण अवस्थी, प्रताप सिंह, अशोक गौतम, संजय रैकवार, श्यामबाबू त्रिवेदी, भैया पाठक, उपमा त्रिपाठी, दलपत राजपूत, दिनेश गौतम, अनुरूद्ध सिंह ने हिस्सा लिया। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में डाॅ0 वीरेन्द्र कुंमार, पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक, सुरेनद्र चैरसिया, दिलीप चैरसिया, अशोक पटेल, अविनेन्द्र पटैरिया, मानवेन्द्र सिंह, हरषू महाराज श्याम संुदर ने हिस्सा लिया।
बुलेरो चोरी कर चालक चंपत, बडामलहरा थाने में चोरी का मामला दर्ज
छतरपुर।एक वाहन मालिक का अपने चालक पर भरोसा करना इतना मंहगा पडा कि हाल ही में खरीदी गई नई बुलेरो चालक ने चोरी कर ली और चंपत हो गया।वाहन मालिक की रिपोर्ट पर बडामलहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्रसाल नगर निवासी विकास खत्री ने हाल ही में नई बुलेरो एमपी 16 बीडी 0585 खरीदी थी जिसे लेकर वाहन मालिक के बडे भाई नितिन राकेश खत्री विगत 24 मई को बडामलहरा अपने निजी कार्य से गए थे।बुलेरो को उनका चालक गौरगांय निवासी राजेन्द्र अहिरवार चलाते हुए ले गया था।बडामलहरा में नितिन राकेश खत्री को कुछ काम आ गया लिहाजा उन्होंने अपने चालक राजेन्द्र अहिरवार को बुलेरो वापस छतरपुर ले जाकर घर में खडी करने के लिए कह दिया था।बडामलहरा से वाहन चालक राजेन्द्र अहिरवार बुलेरो को लेकर निकला लेकिन न तो बुलेरो घर पहुंची और न ही चालक का पता लगा।वाहन मालिक के भाई नितिन खत्री बडामलहरा में अपना निजी काम निपटा रहे थे उसी दौरान उन्हें घर से सूचना मिली कि अभी तक बुलेरो घर नहीं आई हैं।तब उन्होंने गाडी और चालक को तलाशने का प्रयास किया।वाहन मालिक चालक के गांव गौरगांव गए जहां उसका सुराग न लगने पर सिविल लाईन थाने में सूचना दी गई।उसके बाद खत्री परिवार ने बडामलहरा थाने में बुलेरो वाहन चोरी जाने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।यही नहीं वाहन मालिक श्री खत्री ने चालक राजेन्द्र अहिरवार की ससुराल टीकमगढ जिले के पलेरा में भी पतासाजी की जहां से न तो वाहन का सुराग लगा और न ही चालक का पता चला।यहां उसके ससुर खुमान अध्यापक ने इतना अवश्य बताया कि चालक राजेन्द्र बुलेरो लेकर यहां आया था और वाहन बुलेरो लेकर चला गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें