नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 28 मई 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

आरोग्यम सेवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान है-  कलेक्टर श्री नरवाल
  • आरोग्यम सेवा षिविर का 200 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ


नीमच, 28 मई 2013 । आरोग्यम चलित चिकित्सा षिविर सिंगोली तहसील के ग्राम धनगांव एवं ताल में मंगलवार को लगाया गया । चिकित्सा षिविर जिला कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल, एसडीएम श्री पटले, रेडक्रास चेयरमेन रवीन्द्र मेहता, सीएमएचओं डाॅ.के.के.वास्कले, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, डीपीएम जिला चिकित्सालय श्री वास्तव, रेडक्रास सचिव प्रवीण शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।षिविर में 150 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें निःषुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई। 15 मरीजों का ब्लड परीक्षण भी किया गया। किषोरी बालिकाओं को टिटनेस के टीके लगवाये गये। 50 से अधिक बालिकाओं को प्रषिक्षण दिया गया। 50 से अधिक किषोरी बालिकाओ एवं 12 गर्भवती माताओं का रक्त परीक्षण किया गया। अनेक बालिकाओं में रक्त की कमी पायी गयी। कम हिमोग्लोबीन के पाये गये बच्चों को  आयरन की गोलिया दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने कहा कि आरोग्यम जिले भर के ग्रामीण क्षैत्रो के लिए वरदान से कम नहीं है। यह चलित चिकित्सालय है जिसमें विषेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाओं से रोगियों को लाभ पहुंचाते है। आरोग्यम में सभी आवष्यक उपकरण लगे हुए है। जिससे रोगियो के त्वरित उपचार में मदद मिलती है। षिविर में बीएमओं डीकेन डाॅ. राजेष मीणा, लेब टेक्निषियन प्रकाष चैधरी, एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले का विषेष सहयोग रहा । कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताल एवं धनगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान धनगांव में अनुपस्थित एवं सेवायें संतोष जनक नहीं पाये जाने पर एएनएम श्रीमती सुषमा दलवी को निलम्बित करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गये। कलेक्टर ने ग्रामीणो से चर्चा कर ग्राम में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं संचालित विकास एवं निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने गांव में पटवारी , पंचायत सचिव , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य मैदानी अमले की नियमित उपस्थिति के बारे में पूछा । उन्होनें कहा कि यदि किसी ग्रामीण को खाता खसरा नकल नहीं मिल रही हो तो वे उन्हें सूचित करे। कलेक्टर ने उज्ज्वला अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं , के लिए बनाये गये स्वास्थ्य जांच कार्ड का अवलोकन भी किया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने जावद में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमत्री जी के प्रस्तावित जावद कार्यक्रम की तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। 





कोई टिप्पणी नहीं: