खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 28 मई 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

जनसम्पर्क अधिकारी पटेल को मिली पीएच.डी. उपाधि

खंडवा (28 मई) - देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर ने खंडवा के जिला जनसम्पर्क अधिकारी आर.आर.पटेल को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है। श्री पटेल ने ‘मध्यप्रदेश की स्वातंत्र्योत्तर साहित्यिक पत्रिकाओं में सामाजिक मूल्य: एक अनुशीलन’ विषय पर प्रख्यात साहित्यकार डाॅ.श्रीराम परिहार के मार्गदर्शन में शोध किया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से निकलने वाली समस्त साहित्यिक पत्रिकाओं पर पहली बार समेकित रूप से शोध कार्य हुआ है। श्री पटेल की इस उपलब्धि पर कलेक्टर नीरज दुबे, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत तरूण कुमार पिथौड़े, अन्य जिला अधिकारियों तथा नगर के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकार संघों और सभी साथी पत्रकारगणों ने बधाई देते हुये शुभकामनाएँ दी हैं। 

ग्यारह साल बीत जाने के बाद भी पेंशन प्रकरण तैयार क्यों नहीं ? - कलेक्टर

खंडवा (28 मई) - आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे ने पी.डब्ल्यू.डी. के लेखापाल मोहम्मद अंशारी को फटकार लगाते हुये कहा कि ग्यारह साल बीत जाने के बाद भी पेंशन एवं ऐरियर का भुगतान क्यों नहीं किया? जनसुनवाई में आये डिगम पाल ने अपने भाई लल्लु पाल पद हेल्पर के संबंध में कलेक्टर से कहा कि साहब मेरे भाई लल्लुु पाल की मृत्यु को ग्यारह साल बीत चुके हैं, किंतु आज दिनांक तक पेंशन एवं ऐरियर का भुगतान नहीं हुआ है। कलेक्टर ने पेंशन एवं ऐरियर के भुगतान में समय-सीमा तय करते हुये शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर परिसर के वाहन स्टैण्ड ठेकेदार राजू यादव के विरूद्ध अभद्र व्यवहार करने एवं पार्किंग हेतु निर्धारित किराये से अधिक राशि वसुलने की शिकायत पर कलेक्टर श्री दुबे ने ठेकेदार को बुलाकर फटकार लगाते हुये कहा कि आप लोगों से अभ्रद व्यवहार करते हो और किराया भी अधिक मांगते हो, अगली बार शिकायत आई तो ठेका निरस्त करते हुये आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। गौरीकुंज के पीछे गायत्री मंदिर के पास झुग्गी निवासियों ने कलेक्टर से स्थाई पट्टे देने की गुहार लगाई। ग्राम दोमाड़ा से भीमसिंग पिता नत्थुसिंग ने सरपंच एवं सचिव द्वारा कार्यपूर्ण नहीं करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम लोन्हार से आई सुजानबाई ने कपिलधारा कुएँ कि किस्त ना मिलने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर नीरज दुबे ने आज व्हीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भी ब्लाॅक के सी.ई.ओ. एवं तहसीलदारों से पेंडिंग प्रकरणों पर जवाब तलब करते हुये जल्द निराकरण के निर्देश दिये। आज जनसुनवाई में 125 आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सी.ई.ओ. तरूण कुमार पिथौड़े, संयुक्त कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, एस.डी.एम. एच.एस.चैधरी भी उपस्थित थे। 

ए.डी.एम. एवं सी.ई.ओ. को दी विदाई

खंडवा (28 मई) - आज ए.डी.एम. आर.आर.भोंसले एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. का स्थानांतरण अन्यत्र होने पर कलेक्टर नीरज दुबे, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एडीशनल ए.पी. देवेन्द्र पाटीदार एवं जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर एवं शुभकामनाएँ के साथ विदाई की। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज दुबे ने कहा ए.डी.एम. की जिम्मेदारी क्या होती है मुझे खंडवा आने के बाद पता चला। ए.डी.एम. आर.आर.भोंसले की कार्यशैली की सराहना करते हुये कलेक्टर ने कहा कि मेरे जीवन काल में पहले अधिकारी है जो अपने कार्य को एक योजनाबद्ध तरीके से समयसीमा में पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री पिथौड़े की ऊर्जा भरी कार्यशैली की सराहना करते हुये वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।                                                     

खेल प्रषिक्षण में खिलाडि़यों को टी-शर्ट का वितरण 
खंडवा (28 मई) - आज 28 मई को प्रातः 7ः30 बजे खेल और युवा कल्याण एवं षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रषिक्षण षिविर का निरीक्षण जिला षिक्षा अधिकारी आर.के.उपाध्याय और परियोजना अधिकारी पी.एस.सोलंकी ने किया। सर्व षिक्षा अभियान खण्डवा द्वारा खेल प्रषिक्षण षिविर में भाग ले रहे खिलाडि़यों के लिये 500 नग टी-षर्ट की व्यवस्था की गई हैं। पुलिस लाईन खेल मैदान पर जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और उनसे संवाद भी किये तथा संयुक्त रूप से दोनों अधिकारियों ने खिलाडि़यों को टी-षर्ट वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: