‘‘अटल ज्योति अभियान’’ और ‘‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’’ का शुभारंभ चार को
जिला मुख्यालय पर अटल ज्योति अभियान और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम चार जून को आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि कार्यक्रम स्टेडियम के समीप के ग्राउण्ड में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभांरभ जिले में पहले सात जून को आयोजित होना था जिसमंे संशोधन किया गया है अब यह कार्यक्रम चार जून को पूर्व उल्लेखित स्थल पर आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने किया प्रचार रथ रवाना
शासन की नवीनतम योजनाएं ‘‘अटल ज्योति अभियान’’ और ‘‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’’ के साथ-साथ अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को मिले इसके लिए मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा तैयार करायें गए प्रचार रथ में से एक रथ को आज कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कलेक्टेªट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने इससे पहले रथ का जायजा लिया उन्होंने रथ के अन्दर लगायें गए नवीन योजनाओं के जडि़त फ्लेक्सों को बारीकी से देखा। प्रचार रथ में मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा शासकीय विभिन्न योजनाओं के मुद्रित फोल्डर ग्रामीणजनों को वितरित करानें हेतु जिला जनसम्पर्क द्वारा उपलब्ध करायें गए है जिसमें ऊर्जा से बना ऊर्जावान मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम इत्यादि प्रमुख है। प्रचार रथ के प्रभारी को विदिशा जिले का रूटचार्ट उपलब्ध कराया गया है यह रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक माह तक लगातार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।
मौके पर 95 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 152 आवेदकों ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 95 आवेदनों का कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा निराकरण कराया गया। शेष लंबित 57 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए। साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि आवेदनों पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए संबंधित आवेदक को भी अवगत करायंे। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फस्र्ट एड (प्राथमिक उपचार) किट कलेक्टेªट परिसर मेें रखवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई कक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा, कलेक्टेªट अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक 29 को
कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक 29 मई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में मच्छरजनित रोग नियंत्रण बीमारियों की रोकथाम और जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनायें जाने हेतु प्रबंधों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
सेना में भर्ती रैली का आयोजन एक जून को
सेना में विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है विदिशा जिले के लिए भर्ती रैली का आयोजन एक जून को खेल परिसर ग्राउण्ड राजगढ़ में सुबह चार बजे से सायं छह बजे तक आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली के लिए जिलेवार समय सारणी निर्धारित की गई है अतः विदिशा जिले के इच्छुक युवा एक जून को ही आवश्यक दस्तावेंज सहित नियत समय पर राजगढ़ जिले के खेल परिसर ग्राउण्ड में पहुंचना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें