नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 मई 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई)

विधायक आपा खो बैठे, भीड़ जुटाने लिए निमंत्रण देने पहुॅंचे थे

झांतला। गोकुल गांव का दर्जा प्राप्त झांतला राजनीति का सक्रिय केंद्र रहा है। यहां के निवासी लंबे समय से चिकित्सा, सड़क और पानी के लिए तड़फ रहे हैं, लेकिन पंचायत से लेकर विधायक तक ग्रामीणों को हलकाने में लगे हुए हैं। 29 मई को जब विधायक से ग्रामीणों ने पूर्व की घोषणाओं को पूरी करने की मांग की तो विधायक ओमप्रकाष सखलेचा अपना आपा खो पड़े और विष्व में जावद तहसील की जगह बताने लगे। ग्रामीण लंबे समय से गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली गांव की सड़क की जर्जर दषा से कई बार अवगत करा चुके हैं। दूसरी समय गांव मे चिकित्सक का न होना है, लेकिन इस दिषा में छोटे-मोटे प्रयोग होते रहे हैं, लेकिन ग्रामीण आज भी उपचार के लिए तरस रहे हैं। तीसरी और महत्वपूर्ण समस्या पेयजल की है। ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। 29 मई को जब विधायक श्री सखलेचा झांतला पहुॅंचे तो उनका मकसद एक रुपए किलो अनाज का वितरण करने वाली योजना की जानकारी देने के बहाने जावद में भीड़ जुटाने के लिए झांतला पहुॅंचे थे। जिस पर पानी की कमी का दंष झेल रहे ग्रामीणों ने जब उनके सामने पानी की समस्या रखी तो श्री सखलेचा उखड़ गए। उन्होंने गुस्से में पत्रकार को यहां तक कह दिया कि पानी देना मेरा नहीं पंचायत का काम है। जिस पर लोगों ने उनके किए वायदे को ध्यान में दिलाया जिसमें उन्होंने 10 लाख रुपए देने का विष्वास दिलाया था। ग्रामीण क्षेत्रों तक श्री सखलेचा के पहुॅंचने का मकसद भी केवल 5 मई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाना है। इसके लिए झांतला में उन्हें लोगों का आक्रोष झेलना पड़ा। ग्राम में लंबे समय से कोई योग्य स्थाई चिकित्सक नहीं और जिसे पदस्थ किया उसने गांव में झांकने की जहमत नहीं की है। गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति यह है कि बच्चे राष्ट्रीय त्यौहार पर कीचड़ में पांव भरकर स्कूल पहुॅचते हैं। इन सभी बातों को लेकर पंचायत से लेकर विधायक तक किए गए प्रयास अभी तक बेमानी साबित हुए हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों की आस को उस समय झटका लगा जब विधायक ने यह कह दिया कि पानी देना मेरा नहीं पंचायत का काम है। जाहिर है विधायक अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। पंचायत पर पल्ला झाड़कर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष औंकारलाल धाकड़, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल षर्मा, पूर्व सरपंच रूपलाल जैन, रूपचंद जैन आदि उपस्थित थे। 

विधायक को दिया ज्ञापन

29 मई को झांतला आने पर विधायक श्री सखलेचा को गांव मंे पानी, चिकित्सा एवं सड़क की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। इसमें नगर कांग्रेस अध्यक्ष षषिकांत जैन तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

नीमच प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं प्रभारी मंत्री पारस जैन को ग्राम पंचायत झांतला द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें मांग की गई थी कि नल-जल योजना हेतु 7 इंची नवीन टयूबवेल खनन किया जाए। नया-पुराना डेम पर स्थित कुए का गहरीकरण किया जाए। वहां से गांव तक आ रही पाईप लाईन की मरम्मत की जाए। ग्राम में पेयजल वितरित करने वाली टयूबवेल में 10 एचपी की एक मोटर लगाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: