- - लोकसभा युवा कांग्रेस महासचिव हरगोविंद दीवान का आरोप- हालत पतली देखकर साजिष रचकर कांग्रेस नेताओं को मरवाया, नीमच जिले में बंद का आव्हान
नीमच, 26 मई। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और वहां के सीएम कई बार झूठा वादा कर चुके है कि नक्सलियो का सफाया हो गया है, लेकिन उन्हीं के राज में दिनदहाड़े कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में नक्सलियों ने बेहरमी से कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं की हत्या कर दी। वहां के सीएम को पता था कि परिवर्तन यात्रा भाजपा की नींव कमजोर कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हार निष्चित है, इसलिए यात्रा के दौरान सीएम ने कोई पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। नेताओं द्वारा आगाह करने के बाद भी ढिलाई बरती गई, इसलिए सीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
यह आरोप युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव हरगोविंद दीवान ने लगाएं। उन्होंने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसढ़ में सीएम विकास का गुणगान कर रहे है, लेकिन वहां पर तो असर में नक्सलियों का राज है, नक्सलियों के खिलाफ प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा सालों से लड़ाई लड़ते आ रहे है,उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को इंसाफ दिलाया, स्वर्गीय कर्मा पर करीब छह हमले पहले से हो चुके है, जब कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा सुनिष्चित थी तो वहां पर सीएम को पहले से ही पुख्ता इंतजाम करना चाहिए थे, करीब 1200 नक्सली चंद मिनिटों में तो एकत्रित नहीं हुए होंगे, पूरी प्लांनिग से कांग्रेस के नेताओं को दिनदहाड़े नक्सलियों से मरवाया गया है, अभी तो चुनाव दूर है, सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, जो भी आज हालात बने है, इससे पूरे देष में आक्रोष हैं। श्री दीवान ने नीमच की जनता से आव्हान किया है कि ष्षांतिप्रिय तरीके से बंद में सहयोग दें, ताकि लोकतंत्र का इस तरह से गला नहीं घोंटा जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें