छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले के विरोध में सोमवार 27 मई को मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कांति लाल भूरिया ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की चूक की कांग्रेस को बड़ी कीमत चुकाना पड़ी है।
भूरिया ने आगे कहा कि नक्सली हमले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जाना चाहिए। साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। भूरिया ने छत्तीसगढ़ की घटना के विरोध में सोमवार 27 मई को मध्य प्रदेश के बंद का ऐलान किया है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए नक्सलियों की कार्रवाई को कायराना करार दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें